Home क्रिकेट IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के इन 2 दिग्गजों का बाहर होना...

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के इन 2 दिग्गजों का बाहर होना है तय ! टीम के लिए रहे हैं सबसे बड़े मैच विनर

103

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए सुगबुगाहट लगातार तेज होती जा रही है। इस मेगा टी20 लीग में अगले साल 18वां संस्करण होगा। जिससे पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। मेगा ऑक्शन से पहले कईं टीमों को अपने पुराने खिलाड़ी छोड़ने पड़ेंगे। मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को कम से कम 4 और ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका रहेगा। ऐसे में सभी टीमों को अपने कईं अहम खिलाड़ियों का साथ छोड़ना पड़ेगा।

IPL 2025
CSK Team

चेन्नई सुपर किंग्स अपने 2 दिग्गजों को कर सकती है रिलीज

ऐसी स्थिति में आईपीएल के इतिहास की सबसे सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी ये देखना दिलचस्प होगा। चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो वो अपने साथ कप्तान ऋतुराज गायकवड़, शिवम दुबे, डेवॉन कॉनवे, मथीसा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेन्द्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों में से किन्ही 4 या 6 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, तो वहीं इसके अलावा बाकी खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।

IPL 2025
CSK Team

ये भी पढ़े-

रवीन्द्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे को शायद ही करेगी रिटेन

सीएसके के लिए रिलीज करने वाले खिलाड़ियों में 2 नाम सबसे आगे माना जा रहा है वो है रवीन्द्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे। पिछले कुछ सालों से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में ये दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी बहुत अहम योगदान दे  रहे हैं, लेकिन पिछले साल के सीजन में दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और काफी खराब प्रदर्शन के बाद लगता है कि वो टीम का विश्वास खो चुके हैं।

रवीन्द्र जडेजा का साल दर साल प्रदर्शन का ग्राफ गिरा

रवीन्द्र जडेजा को इस टीम के साथ 16 करोड़ रुपये में रिटेन करना बहुत ही मुश्किल है। इतनी बड़ी प्राइज देकर चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें बिल्कुल भी रिटेन नहीं करना चाहेगी। चेन्नई के लिए रवीन्द्र जडेजा का पिछले सीजन काफी खराब प्रदर्शन रहा, जहां वो 14 मैच खेले, जिसमें बल्ले से 267 रन ही बना सके, तो वहीं गेंदबाजी से भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 8 विकेट ले सके। इससे पहले 2023 में जडेजा 16 मैच में 190 रन ही बना सके, तो 2022 में 10 मैच में 116 रन ही बना पाए। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स रवीन्द्र जडेजा को रिलीज कर सकती है। जिसके बाद मेगा ऑक्शन में कम प्राइज के साथ दांव की कोशिश कर सकती है।

अजिंक्य रहाणे का भी रिटेन होना मुश्किल

चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम में अजिंक्य रहाणे के साथ अच्छा यूज किया है। रहाणे ने कईं मौकों पर टीम को खास योगदान दिया, लेकिन रहाणे का अब चेन्नई सुपर किंग्स में टिक माना बहुत ही मुश्किल है। पिछले सीजन रहाणे ने खेले 13 मैच में सिर्फ 242 रन ही बनाए। अजिंक्य रहाणे का इस दौरान स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 123.47 का रहा। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें अपनी टीम में शायद ही बना रख पाएगी। ऐसे में ये भी तय माना जा रहा है कि रहाणे को रिलीज कर दिया जाएगा।