Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट को उस पल का अहसास कराया है, जिसे वो पिछले 11 साल से नहीं कर पाए थे। हिटमैन ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया के 11 साल से चले आ रहे आईसीसी इवेंट के सूखे को खत्म किया। भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप का ताज दिलाने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपने 17 साल के टी20 करियर को खत्म करने का फैसला किया।
रोहित शर्मा का 2027 का वनडे वर्ल्ड कप होगा टारगेट पर
रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय-बाय कहने के बाद वनडे और टेस्ट फॉर्मेट को जारी रखने का फैसला किया है। वो अब अगले कुछ सालों तक टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट खेलते रहेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखेंगे। रोहित शर्मा खुद भी चाहेंगे कि वो 2023 में जो सपना पूरा नहीं कर सके, वो 2027 में पूरा करने का प्रयास करेंगे।
क्या रोहित शर्मा का करियर 2 साल के अंदर हो जाएगा खत्म?
लेकिन क्या हिटमैन रोहित शर्मा 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे? क्या रोहित शर्मा को अगले वनडे वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं मिलेगा? क्या इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर 2027 से पहले ही खत्म हो जाएगा? ये तमाम सवाल हम अचानक से नहीं उठा रहे हैं, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर बहुत ही हैरान करने वाली बात कह दी है, जिन्होंने ये कह दिया है कि रोहित अगले 2 साल बाद संन्यास ले सकते हैं।
हरभजन सिंह ने माना रोहित 2 साल के बाद ले सकते हैं संन्यास
जी हां… ये बात किसी और ने नहीं बल्कि भारत के लिए लंबे समय तक तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुके दिग्गज गेंदबाज रहे हरभजन सिंह ने कही है।भज्जी ने पीटीआई के साथ बात करते हुए ये कह दिया कि रोहित शर्मा का 2 साल बाद खेलना मुश्किल है। हरभजन सिंह ने अपने इस इंटरव्यू में कहा कि, रोहित शर्मा कम से कम 2 साल तक खेल सकते हैं, जबकि विराट कोहली अगले 5 साल तक आराम से खेल सकते हैं। अगर ये दोनों खिलाड़ी फिट हैं, रन बना रहे हैं, खेलना चाहते हैं और टीम के लिए योगदान दे रहे हैं तो जरूर खेलना चाहिए।
क्या रोहित शर्मा खेल पाएंगे 2027 का वनडे वर्ल्ड कप?
हरभजन सिंह ने कहीं ना कहीं रोहित शर्मा के करियर को 2 साल के बाद खत्म मान लिया है, तो वहीं उनका विराट कोहली के प्रति अलग स्टैंड हैं, और वो मानते हैं कि विराट अपनी फिटनेस के बूते 5 साल तक खेल सकते हैं। इस पूर्व दिग्गज के इस बयान के बाद रोहित शर्मा के फैंस को झटका लगा होगा। वैसे रोहित खुद ने तो माना था कि उन्हें अब 2027 के वनडे वर्ल्ड कप का इंतजार रहेगा। लेकिन तब तक अपने उम्र को 40 के पार कर चुके होंगे। ऐसे में क्या वो अपनी फिटनेस को बनाए रख पाएंगे ये देखना दिलचस्प होगा।