Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े सुपरस्टार बल्लेबाज का बल्ला खामोश नजर आ रहा था। मानों ऐसा लग रहा था कि इस बल्ले की धार कम पड़ गई है। फॉर्म को किसी की नजर लग गई है और करियर पर जंग लग गई है। लेकिन इसे यूं ही हिटमैन नहीं कहते। बार-बार लगातार फैंस को निराश कर रहे रोहित शर्मा ने आखिरकार अपने ही चिर परिचित अंदाज में कमबैक कर लिया है। जिन्होंने कटक में अंग्रेज गेंदबाजों की खूब कुटाई करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
रोहित शर्मा ने किया बड़ा कमाल
जी हां… टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने काफी समय से कुंद पड़े बल्ले की धार दिखाते हुए यूनिवर्सल बॉल कहे जाने वाले कैरेबियाई किंग क्रिस गेल का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में दे दनादन बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल को पीछे कर अब दूसरे नंबर पर आ पहुंचे हैं।
रोहित शर्मा ने क्रिस गेल के छक्कों का रिकॉर्ड किया ब्रेक
वनडे क्रिकेट इतिहास में रोहित शर्मा अब सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने इस मैच का अपना पहला छक्का लगाते ही क्रिस गेल के वनडे में 331 छक्कों को पीछे कर दिया। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी पहले नंबर पर हैं। जिन्होंने 398 मैच की 369 पारियों में 351 छक्के लगाए हैं। तो वहीं रोहित शर्मा ने 267 मैचों की 259वीं पारी में ही अब तक 338 छक्के लगाए हैं। उनके बाद क्रिस गेल 301 मैचों की 294 पारियों में 331 छक्के लगाने में कामयाब रहे।
रोहित शर्मा का कटक में जलवा, खेली 119 रन की तूफानी पारी
टीम इंडिया के कप्तान और खतरनाक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कटक वनडे में आते ही अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। उन्होंने इस मैच में शानदार अंदाज में खेलते हुए दिखाया कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले उन्होंने फॉर्म में वापसी कर ली है। जहां हिटमैन के बल्ले से यहां पर कमाल की पारी निकली और उन्होंने 90 गेंद पर119 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान इस भारतीय बल्लेबाज ने 12 चौके और 7 छक्के लगाए और इस दौरान एक बड़े रिकॉर्ड को अंजाम भी दिया। अब ये देखना होगा कि रोहित शर्मा अपनी इस खोई हुई फॉर्म की वापसी के बाद आगे क्या गुल खिलाते हैं।