
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में लौट आए हैं। जून के आखिर में कैरेबियाई सरजमीं पर खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम करने के बाद से क्रिकेट से एक छोटे से ब्रेक पर थे। इस ब्रेक के बाद रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ फिर से वापसी कर ली है। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने वापसी को बहुत ही यादगार बना दिया और उन्होंने यहां पर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर कप्तानों में नंबर-1 पर आ पहुंचे हैं।
रोहित शर्मा इंटरनेशनल में बने नंबर-1 कप्तान
जी हां…. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ वापसी करते ही बड़ा कारनामा कर दिखाया है। इस मैच में टीम इंडिया के इस खतरनाक बल्लेबाज ने अपनी ही स्टाइल में वापसी की है और दनादर रन कूटे। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबों में खेले गए सीरीज के इस पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से फिफ्टी निकली और उन्होंने 47 गेंद में 58 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपबल्धि अपने नाम की।
हिटमैन बतौर कप्तान इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बने
श्रीलंका के खिलाफ इस पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान 7 चौको के साथ ही 3 छक्के लगाए। इन पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्कों के बूते खास कारनामा कर दिखाया और वो इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा के नाम अब बतौर कप्तान 234 छक्के हो गए हैं और उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान ओएन मोर्गन के कप्तान के रूप में 233 छक्कों के रिकॉर्ड को पार कर लिया है।
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान जड़े 234 छक्के, ओएन मोर्गन को किया पीछे
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान की बात करें तो इसमें नंबर-1 पर रोहित शर्मा तो दूसरे नंबर पर ओएन मोर्गन हैं, लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का नाम शामिल है। धोनी ने बतौर कप्तान 211 इंटरनेशनल छक्के लगाएं हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कप्तान के तौर पर 171 छक्के लगाए तो वहीं न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करते हुए 170 छक्के लगाए। अब इस रिकॉर्ड के सरताज रोहित शर्मा हो गए हैं और उनके आस-पास हाल फिलहाल कोई एक्टिव कप्तान नहीं है।
पूरे लेख को पढ़ें
क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
पूरा लेख पढ़ें