Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में लौट आए हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में धमाकेदार पारी खेलकर अपने ही खास अंदाज में वापसी की है। कटक में खेले गए इस वनडे मैच में रोहित शर्मा ने एक ही मैच में तूफानी शतकीय पारी की मदद से कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर डाले।

Rohit Sharma

अहमदाबाद वनडे में रोहित शर्मा बनाएंगे कीर्तिमान

कटक में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने वाले टीम इंडिया के इस खतरनाक बल्लेबाज के पास अब अहमदाबाद में होने वाले वनडे मैच में एक बड़ा कीर्तिमान करने का सुनहरा मौका है। भारत और इंग्लैंड के बीच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। सीरीज के इस तीसरे और आखिरी वनडे मैच में रोहित शर्मा एक बड़ा कीर्तिमान करने के कगार पर खड़े हैं। जो वो सिर्फ 13 रन बनाकर ये कमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़े-   Rohit Sharma: क्या है रोहित शर्मा का बतौर कप्तान कामयाबी का राज? आखिरकार हट गया राज से पर्दा                             

वनडे में 11 हजार रन से सिर्फ 13 रन दूर हैं हिटमैन

जी हां… मेन इन ब्ल्यू के सुपरस्टार रोहित शर्मा अहमदाबाद में एक नायाब रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रहे हैं। वो अपने 11 हजार वनडे रन पूरे करने से सिर्फ 13 रन दूर हैं। हिटमैन अब तक वनडे करियर में खेले गए 267 मैचों में 10987 रन बना चुके हैं। अगर वो अहमदाबाद में सिर्फ 13 रन और बना लेते हैं, तो वो 11 हजार वनडे रन पूरे करने वाले भारत के चौथे और विश्व के दृष्टिकोण से वो 10वें बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित के लिए इस मैच में ये बहुत ही बड़ा मौका रहेगा।

सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बन सकते हैं दूसरे बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ना सिर्फ 11 हजार रन पूरे करते हुए ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे। बल्कि वो इसमें 11 हजार रन के साथ वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज इस मुकाम पर पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। अब तक सबसे तेज 11 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के ही विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 230 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। जिसके बाद अब रोहित शर्मा ने अब तक 259 पारियां खेली हैं और वो ये नायाब रिकॉर्ड 260वीं पारी में हासिल कर सकते हैं। इस वक्त दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर मौजूद है। जिनके नाम 276 पारियों में ये रिकॉर्ड दर्ज है।