
R Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने पिछले ही साल आखिर में टेस्ट से संन्यास लिया। इसके बाद इसी साल अगस्त में उन्होंने आईपीएल को भी अलविदा कह दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में संन्यास के बाद अब आर अश्विन ने दूसरे देश में खेलने का फैसला किया है। जहां वो जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।
आर अश्विन ने पिछले साल अचानक ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ही अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को थामने का फैसला किया था। जिसके बाद अब वो फिर से ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपना जलवा दिखाने जा रहा है। जहां उन्होंने कंगारू देश की टी20 लीग बिग-बैश लीग में खेलने का फैसला किया है।
अश्विन करेंगे बिग-बैश लीग में डेब्यू, सिडनी थंडर के साथ हुआ करार
जी हां…टीम इंडिया के सबसे महानतम ऑफ स्पिन गेंदबाज रहे आर अश्विन अब अपनी फिरकी का कमाल ऑस्ट्रेलिया की बिग-बैश लीग में दिखाएंगे। जहां उन्होंने सिडनी थंडर टीम के साथ करार किया है। इसके साथ ही वो इस ऑस्ट्रेलियाई टी20 लीग में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे। बीबीएल 2025-26 के सीजन की शुरुआत 14 दिसंबर के हो रही है और ये सीजन 25 जनवरी 2026 तक खेला जाएगा। जिसमें अश्विन पहले हाफ में उपलब्ध नहीं रह पाएंगे, लेकिन वो दूसरे हाफ में टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
आर अश्विन ने सिडनी थंडर के साथ जुड़ने पर जतायी खुशी
सिडनी थंडर के साथ जुड़ने के बाद आर अश्विन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ के हवाले से कहा कि, “सिडनी थंडर मेरे इस्तेमाल के बारे में स्पष्ट थे। उनके साथ मेरी बातचीत बहुत अच्छी रही और हम मेरी भूमिका को लेकर पूरी तरह सहमत हैं। मुझे डेविड वॉर्नर का खेल बहुत पसंद है। मैं टीम के लिए प्रदर्शन करने के लिए बेताब हूं।”
वहीं अश्विन के सिडनी थंडर से जुड़ने पर उनकी फ्रेंचाईजी के महाप्रबंधक ट्रेंट कोपलैंड ने इस कॉन्ट्रेक्ट को ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि, “मुझे लगता है कि यह बीबीएल के इतिहास में यकीनन सबसे बड़ा करार है। पहला महान भारतीय और खेल का आइकॉन। वह बहुत प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी है।”