75 लाख की आबादी, कोई बड़ा चेहरा नहीं, लेकिन अब एशिया कप में टीम इंडिया का सामना करेगी ये टीम

Asia Cup: भारतीय टीम इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग ले रही है और टीम इंडिया (Team India) ने रोहित शर्मा की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में 12 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करना चाहेगी.
वहीं दूसरी तरफ अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि इस साल टीम इंडिया को सितंबर के महीने में एशिया कप (Asia Cup 2025) जैसे बड़े मल्टी नेशन इवेंट में भी भाग लेना है. इसी टूर्नामेंट से जुड़ी एक खबर हम आपको आज बताने वाले है. जिसमें हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने वाले है. जिसकी आबादी केवल 75 लाख है लेकिन अब एशिया कप 2025 के टूर्नामेंट यह टीम भारत के सामने मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकती है.
हांगकांग ने किया एशिया कप 2025 के लिए क्वालीफाई

सितंबर 2025 में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2025) की मेजबानी भारत के पास ही है लेकिन इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत के बजाए UAE और श्रीलंका में से किसी एक जगह पर किया जा सकता है. इसी बीच हम आपको बता दे कि एशिया कप 2025 के टूर्नामेंट के लिए इस बार 3 अन्य टीमों ने क्वालीफाई किया है. जिसमें UAE, ओमान और हांगकांग का नाम शामिल है. मुख्य तौर पर हांगकांग (Hong Kong) की बात करें तो उस देश में केवल आबादी ही 75 लाख की है. ऐसे में इतने कम आबादी का देश एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के सामने अपना मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकती है.
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच टीम को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, लेकिन स्पिनर ने किया रिप्लेस
साल 2022 में हुए एशिया कप में भी हुआ था इंडिया- हांगकांग का मुकाबला
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की बात करें तो इस बार ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में साल 2022 के बाद यह पहला मौका जब टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होगा. उसी संस्करण में आखिरी बार टीम इंडिया और हांगकांग (INDIA VS HONG KONG) के बीच में कोई मुकाबला खेला गया था. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने हांगकांग को 40 रनों से मात दी थी.
एशिया कप 2025 में इस बार ये 8 टीमें लेंगी हिस्सा
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के इस संस्करण में 8 टीमें हिस्सा ले रही है. जो टी20 फॉर्मेट में एक- दूसरे का आमना- सामना करते हुए नजर आएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस बार एशिया कप 2025 के लिए इंडिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, ओमान, यूएई और हांगकांग की टीम शामिल है.
मेरा नाम प्रेम कांत झा है. मैं पीछे 4 वर्षों से खेल पत्रकारिकता के फील्ड से जुड़ा हुआ है. मेरे द्वारा लिखे गए कुछ स्टोरी ने हाल के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी सारा ट्रैफिक हासिल किया है. ऐसे में अब मैं icccricketschedule के साथ बतौर राइटर और कंटेंट मैनेजर अपने करियर को आगे बढ़ा रहा हूँ. अगर आप मुझसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप [email protected] पर मेल पर सकते है.