T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो रही है लेकिन इस समय सभी टीमें जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा ले रही है वो वर्ल्ड कप के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड क ऐलान कर रही है. इसी कड़ी में भारतीय टीम ने भी हाल ही में अपने वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान किया है लेकिन अब तक पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए औपचारिक तौर पर टीम स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है.
सोशल मीडिया पर बीते कुछ घंटो से एक टीम काफी वायरल हो रही है जिसमें 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड के साथ-साथ रिज़र्व खिलाड़ियों का भी ऐलान किया गया है. जिसके चलते अब ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जिन 15 खिलाड़ियों के नाम आईसीसी को भेजे है वो औपचारिक तौर पर रिलीज़ होने से पहले ही लीक हो गए है.
बाबर आज़म होंगे टीम के कप्तान
पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज़ों में से एक बाबर आज़म (Babar Azam) ही वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. बाबर आज़म ने इससे पहले साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी अपनी कप्तानी में टीम को फाइनल तक का सफर तय करवाया था लेकिन फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हार प्रदान की और दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) चैंपियन बनी. ऐसे में बाबर आज़म इस बार पाकिस्तान के लिए 15 साल पुराना इतिहास वापिस से दोहराना चाहेंगे.
यह भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हुआ टीम इंडिया का चयन, रोहित की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ी लहराएंगे देश का तिरंगा
पाकिस्तान के मौजूद है दुनिया की बेस्ट बोलिंग लाइन-अप
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मौजूदा समय में सबसे बड़ी ताकत यह है कि टीम के पास वाइट बॉल फॉर्मेट के शानदार गेंदबाज़ मौजूद है. टीम के पास इस समय शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, शादाब खान, हारिस रऊफ, आमिर जमाल, अबरार अहमद, और नसीम शाह जैसे स्टार गेंदबाज़ मौजूद है. जो अकेले दम पर टीम को किसी भी विकट स्थिति से मुक़ाबला जितवाने में सक्षम माने जाते है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की लीक हुई टीम स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सलमान अली अगा, शादाब खान, मुहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सैम अयूब, आसिफ अली, फखर जमां, इमाद वसीम, आमिर जमाल, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राऊफ, अबरार अहमद, मोहम्मद आमिर
रिजर्व खिलाड़ी :- आजम खान, जमान खान, महरान मुमताज