Home क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप टीम में आते ही कोहली-रोहित ने लिया बड़ा फैसला,...

टी20 वर्ल्ड कप टीम में आते ही कोहली-रोहित ने लिया बड़ा फैसला, इस दिन टीम इंडिया के लिए खेलेंगे आखिरी मुक़ाबला

584

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर, बीसीसीआई के सचिव जाय शाह और सिलेक्शन कमेटी में मौजूद अन्य सेलेक्टर्स ने 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड का ऐलान किया है.

T20 World Cup 2024

इन 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम भी शामिल है लेकिन इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सिलेक्शन कमेटी ने रोहित- विराट के सामने एक और फैसला रखा है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बड़ा फैसला लेते हुए इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है.

रोहित-कोहली टी20 वर्ल्ड कप में ले सकते है संन्यास का फैसला

टीम इंडिया के सबसे दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर साल 2022 के बाद अधिक टी20 मुक़ाबले नहीं खेले है लेकिन सिलेक्शन कमेटी ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक साथ टी20 फॉर्मेट में कमबैक करने का मौका दिया था लेकिन अब ऐसा माना है कि सिलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी 20 फॉर्मेट के लिए कंसीडर नहीं करेगी. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने के साथ ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला कर सकते है.

यह भी पढ़े : आईपीएल के बीच वर्ल्ड कप खेलने के लिए रवाना होगी टीम इंडिया, इस तारीख को मुंबई एयरपोर्ट से भरेगी उड़ान

हार्दिक पांड्या होंगे टीम इंडिया के नए कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 कप्तान रोहित शर्मा के लिए टी20 फॉर्मेट का आखिरी अभियान होने वाला है. उसके बाद सिलेक्शन कमेटी औपचारिक तौर पर टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या को नियुक्त कर सकते है. हार्दिक पांड्या ने इससे पहले भी साल 2022 से लेकर हुए वेस्टइंडीज सीरीज के टी20 सीरीज तक टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करने की जिम्मेदारी उठाई थी.

यह भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हुआ टीम इंडिया का चयन, रोहित की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ी लहराएंगे देश का तिरंगा