Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अभी एक दिन पहले ही इंग्लैंड को घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी और अपने फैंस को खुश कर दिया। लेकिन इसके ठीक अगले ही दिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे और टी20 फॉर्मेट के लिए अपना कप्तान चुन लिया है, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया है।
मोहम्मद रिजवान बने पाकिस्तान के नए लिमिटेड ओवर्स के कप्तान
जी हां…. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने पिछले ही दिनों वनडे और टी20 कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से पाकिस्तान की टीम में लिमिटेड ओवर्स के कप्तान की तलाश थी। पीसीबी काफी दिनों से कप्तान को लेकर चर्चा कर रही थी और आखिरकार उन्होंने वनडे और टी20 कप्तानी के लिए मोहम्मद रिजवान के नाम पर मुहर लगायी। इसके साथ ही रिजवान को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम की कमान सौंप दी है, लेकिन वहीं बाबर आजम को टीम में जगह नहीं दी।
सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट भी किया जारी, फखर जमान को दिखाया बाहर का रास्ता
पाकिस्तान की क्रिकेट में भूचाल जारी है, जहां रविवार को पीसीबी ने कप्तानी के फैसले से पहले सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट जारी किया, जिसमें एक बहुत ही हैरान करने वाला फैसला लेते हुए स्टार बल्लेबाज फखर जमान को बाहर का रास्ता दिखा दिया। पाकिस्तान की मौजूदा क्रिकेट में सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक फखर जमान को नेशनल टीम के सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर करना हर किसी को हैरान कर रहा है।
फखर को बाबर आजम के टीम से बाहर होने के खिलाफ बोलने की सजा
इस टीम के सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में कुल 25 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिसमें 5 खिलाड़ियों को पहली बार जगह मिली है, लेकिन फखर का पत्ता साफ कर दिया। पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने फखर को जगह ना लेने को लेकर साफ तौर पर कह दिया कि उनका बाबर आजम के सपोर्ट और बोर्ड के फैसले के खिलाफ ट्विट करने की वजह से ऐसा किया गया है। साथ ही नकवी ने ये भी बताया कि ट्विट कांड ही नहीं बल्कि फखर की फिटनेस संबंधी भी समस्याएं हैं और वो भी उनके बाहर होने में बड़ी वजह है।