Pakistan Cricket: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में एक फेवरेट के रूप में उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम का काफी बुरा प्रदर्शन रहा पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में हुई हार के बाद से ही हाहाकार की स्थिति अभी भी जारी है, जहां बुधवार को अचानक ही बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। पिछले ही दिनों चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने पद से रिजाइन किया, जिसके बाद बॉलिंग कोच मोर्ने मॉर्केल ने भी पाकिस्तान की टीम का साथ छोड़ दिया और अब बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी है और वो बतौर खिलाड़ी टीम के साथ रहेंगे।
बाबर के इस्तीफे के बाद टेस्ट और टी20 के नए कप्तान की घोषणा
बाबर आजम के कप्तानी से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटों बाद ही पीसीबी ने नए कप्तानों की घोषणा भी कर दी है। जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल के लिए अलग-अलग कप्तानों की घोषणा की है। जिसमें टेस्ट फॉर्मेट के लिए स्टार बल्लेबाज शान मसूद को नेतृत्व सौंपनें का फैसला किया है, तो वहीं टी20 फॉर्मेट के लिए तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को कप्तानी दी गई है। अब जल्द ही वनडे के लिए भी नए कप्तान का ऐलान हो जाएगा।
शान मसून को टेस्ट और शाहीन अफरीदी को टी20 की कमान
बाबर आजम को पाकिस्तान के सभी फॉर्मेट में कप्तानी करने का सौभाग्य मिला, उनकी कप्तानी में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा। लेकिन इस वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद अब आगे टेस्ट फॉर्मेट में शान मसूद कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। 2013 से पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हिस्सा बने शान मसूद को 30 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है। वहीं बात करें शाहीन अफरीदी को तो उन्हें टी20 का कप्तान बनाया गया है। अफरीदी पाकिस्तान के लिए 2018 से खेल रहे हैं, जिन्होंने अब तक 52 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं। हाल ही में उनकी कप्तानी में पीएसएल में लाहौर कलंदर्स ने खिताब जीता था।
नए कप्तान शान मसूद ने जतायी खुशी, बाबर ने कहा नए कप्तान का करेंगे पूरा समर्थन
टेस्ट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान मिलने के बाद शान मसूद ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, जिसमें उन्होंने कहा कि, “मैं क्रिकेट बोर्ड, हितधारकों का बेहद आभारी हूं जिन्होंने मुझमें इस जिम्मेदारी को निभाने की काबिलियत देखी।”
वहीं नए कप्तान को बाबर आजम ने अपनी ओर से पूरी तरह से समर्थन देने की बात भी कही है। बाबर ने कहा कि,“मैं तीनों प्रारूप में एक खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा। मैं अपने अनुभव और समर्पण से नए कप्तान और टीम का समर्थन करता रहूंगा। मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने और मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का आभार व्यक्त करता हूं।”