PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का विवाद के साथ चोली-दामन जैसा साथ है, ये ऐसा साथ है, जो कभी छूटता ही नही। एक बार फिर से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम विवादों में घिर गई है। एक तरफ तो बांग्लादेश से अपने ही घर में मिली पहले टेस्ट मैच की हार ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऐसा जख्म दिया है, जिस पर अपने ही उस पर नमक रगड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ खुद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खेमे में भी हालात ठीक नहीं हैं, जहां खिलाड़ी आपसी लड़ाई में उलझे हुए हैं।
पाकिस्तान की टीम में आया तूफान
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की ये लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है, जहां पहले टेस्ट मैच में शर्मसार होने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में हार का हिसाब चुकाने की बारी है, तो वहीं पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में खलबली मचाने वाला फैसला हुआ है, जिस फैसले के बाद अब आने वाले परिणाम और भी ज्यादा घातक हो सकते हैं। ये फैसला हुआ है पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 से बाहर करना…
शान मसूद ने दूसरे टेस्ट मैच से शाहीन अफरीदी को किया बाहर
जी हां… पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 30 अगस्त यानी शुक्रवार से दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। इस टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक दिन पहले यानी गुरुवार को ही प्लेइंग-11 घोषित कर दी। इस प्लेइंग-11 से टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पीसीबी टीम के इस स्टार खिलाड़ी के बाहर होने की स्थिति को साफ नहीं कर पाया है। शाहीन अफरीदी को किसी तरह की चोट नहीं है, तो ना ही वो अनफिट या पर्सनल काम के लिए बाहर हुए हैं। ऐसे में अब सवाल खड़े होने लगे हैं कि शाहीन अफरीदी को बाहर क्यों कर दिया गया?
शाहीन और शान मसूद के बीच ड्रेसिंग रूम में मारपीट होने की खबर
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शाहीन शाह अफरीदी और टीम के कप्तान शान मसूद के बीच लड़ाई हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच ड्रेसिंग रूम में मारपीट तक होने की नौबत आ गई। इतना ही नहीं जब दोनों के बीच हाथापायी हो रही थी तो टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बीच-बचाव किया, लेकिन उन्हें भी इस लड़ाई में पीट दिया गया। ये खबरें मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए आ रही है, इसमें हम किसी तरह से खबर की पुष्टी नहीं करते हैं।
पहले टेस्ट मैच में हार के बाद पाकिस्तानी टीम में पड़ी फूट
लेकिन शाहीन और शान मसूद के बीच सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है, जिसका एक नजारा पहले टेस्ट मैच के दौरान तब देखा गया था, जब शान मसूद टीम के हडल में बात कर रहे थे, तो उनका हाथ शाहीन शाह अफरीदी के कंधों पर था, लेकिन कुछ ही सैकंड में शाहीन अफरीदी ने शान मसूद के हाथ को अपने कंधे से हटा दिया था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम में आपस में ही फूट पड़ गई है, जहां टीम के खिलाड़ी आपस में ही उलझ रहे हैं।