Home क्रिकेट PAK vs BAN: बांग्लादेश की पाकिस्तान पर मिली ऐतिहासिक जीत के नायक...

PAK vs BAN: बांग्लादेश की पाकिस्तान पर मिली ऐतिहासिक जीत के नायक रहे मुशफीकुर रहीम ने उठाया दिल जीतने वाला कदम

141

PAK vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बांग्लादेश ने बड़ा कारनामा करते हुए पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को पहली बार हराने में कामयाबी हासिल की। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उनके घर में जाकर 10 विकेट से हराकर वर्ल्ड क्रिकेट में सनसनी मचा दी है। रावलपिंडी में खेले गए इस मैच के 5वें और अंतिम दिन बांग्ला टाइगर्स ने कमाल करते हुए पाकिस्तान को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है।

PAK vs BAN
Mushfiqur Rahim

बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 10 विकेट से हराया

पाकिस्तान की सरजमीं पर खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को एक आसान फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन रावलपिंडी में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया। जहां उन्होंने पाकिस्तान को उनके ही घर में 10 विकेट की शर्मनाक हार थमा दी। इस मैच के 5वें दिन पाकिस्तान की टीम सिर्फ 146 रन के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई और बांग्लादेश को जीत के लिए 30 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने बिना किसी नुकसान के हासिल करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की।

PAK vs BAN
Mushfiqur Rahim

ये भी पढ़े-

बांग्लादेश की टीम के नायक रहे मुशफीकुर रहीम

इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने मोहम्मद रिजवान के 171 रन और सौद शकील के 141 रन की बेहतरीन पारियों की मदद से 6 विकेट पर 448 रन के स्कोर पर पारी घोषित की। इसके बाद बांग्लादेश ने कमाल कर दिखाया। बांग्लादेश ने पहली पारी में मुशफीकुर रहीम की 341 गेंद में 22 चौके और 1 छक्के की मदद से खेली गई 191 रन की पारी की मदद से बांग्लादेश को 565 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। जिससे बांग्लादेश ने पाकिस्तान पर 117 रनों की बढ़त बनायी। और यहीं से बांग्लादेश ने जीत की स्क्रिप्ट को तैयार किया। रहीम इस मैच में पाकिस्तान की जीत के सबसे बड़े नायक रहे।

प्लेयर ऑफ द मैच में मिली राशि को रहीम ने किया बाढ़ पीड़ितों को दान

बांग्लादेश क्रिकेट टीम दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफीकुर रहीम मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने मैच के बाद एक दिल जीतने वाला काम करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच में मिली राशि को बांग्लादेश के बाढ़ पीड़ितों के नाम कर दी। रहीम ने इसे लेकर कहा कि, यह मेरी अब तक सबसे अच्छी पारियों में से एक है। सभी खिलाड़ियों ने अच्छी तैयारी की थी। मैं कोचिंग स्टाफ और मैनेजमेंट का शुक्रगुजार हूं। मैं एक घोषणा करना चाहता हूं। मैं अपनी प्राइज मनी को बांग्लादेश में बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए दान करूंगा।