जाने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में।

भारतीय क्रिकेट में शुरू से ही बेहतरीन बल्लेबाज रहें हैं । बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम होने के कारण ही भारत अब तक वनडे का दो वल्र्ड कप जित चुका है । भारत अपना पहला वल्र्ड कप 1983 में कपिल देव कि कप्तानि में जिता जबकि दुसरा महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानि में 2011 में जिता । भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान उनकि बल्लेबाजि के कारण ही कहा जाता है। तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक और अर्द्धशतक लगाया हुआ है ।


अगर वत्र्तमान समय कि बात कि जाय तो विराट कोहली, रोहित शर्मा, के एल राहुल जैसे बल्लेबाजो से भारतीय टीम सजी हुई हैं । और ये बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रर्दशन करते आ रहें है, और रीकाॅर्ड पे रीकाॅर्ड बनाये जा रहे हैं । विश्व क्रिकेट में सचिन के बाद वनडे क्रिकेट मेें कोहली का नम्बर ही आता है । चलिये जानते हैं सबसेेेेेेेेेेेे तेज शतक लगाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में ।


1. विराट कोहली:-
भारत के लिए खेलते हुए वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रीकाॅर्ड विराट कोहली के नाम ही दर्ज है । विराट कोहली ने 2013 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए जयपुर में मात्र 52 गेंदो पर अपना शतक पुरा किया था । इस प्रकार कोहली वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय हैं ।


2. विरेंदर सहवाग:-
भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक लगाने के मामले दुसरा नम्बर भारत के पूर्व सलामि बल्लेबाज विरेंदर सहवाग का नाम आता हैं । सहवाग ने यह कारनामा 2009 में न्यूजिलैंड में हैमिल्टन के मैदान पर किया था । सहवाग ने न्यूजिलैंड के खिलाफ मात्र 60 गेंदो पर अपना शतक पुरा किया था ।


3. विराट कोहली:-
भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक लगाने के मामले में तीसरे नम्बर पर विराट कोहली का नाम ही आता है । विराट ने 2013 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नागपुर में मात्र 61 गेंदो पर अपना शतक पुुुुुुरा किया था ।


4. मोहम्मद अजरूद्दीन:-
भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक लगाने के मामले में चैथे नम्बर पर मोहम्मद अजरूद्दीन का नाम ही आता है । इन्होंने 1988 में न्यूजिलैंड के खिलाफ मात्र 62 गेंदो अपना शतक पुरा किया था । अजरूद्दीन के इस पारी के बदौलत भारत ने यह मुकाबला 8 विकेट से जिता था ।


5. सुरेश रैना:
टीम इंडिया में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में पाॅचवे नम्बर पर सुरेश रैना का नाम आता है । बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2008 में एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ 66 गेंदो पर अपना शतक पुरा किया था । रैना ने ये शतक तब लगाया था जब वो पाॅचवे नम्बर पर बैटिंग करने आये थे ।


ये वो 5 भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाया है ।

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today