Sourav Ganguly on Team India coach: भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket Team) में एक से एक पूर्व दिग्गज रहे हैं, जिनके मार्गदर्शन में टीम इंडिया का फ्यूचर संवर रहा है। वो चाहे पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हो या वीवीएस लक्ष्मण और अब गौतम गंभीर भी टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में फ्यूचर टीम इंडिया तैयार कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट के लिए राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों ने काम किया है। और इन्होंने भारतीय टीम को नई ऊंचाईयां देने की पूरी कोशिश की है।
Sourav Ganguly अब तक कभी नहीं रहे टीम इंडिया के कोच
भारत के इन दिग्गज खिलाड़ियों में एक नाम पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का रहा है। सौरव गांगुली ने अब तक भारत के लिए किसी भी तरह कोच या मार्गदर्शक के रूप में काम नहीं किया है। हालांकि वो भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रहे हैं। लेकिन ये प्रशासनिक पद था। अब दादा क्या भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्टिंग स्टाफ या हेड कोच के रूप में काम करना चाहते हैं या नहीं? ये एक बहुत बड़ा और दिलचस्प सवाल है।

क्या सौरव गांगुली भी रखते हैं टीम इंडिया के कोच बनने की इच्छा?
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में फिलहाल गौतम गंभीर काम कर रहे हैं। उनसे पहले ये भूमिका राहुल द्रविड़ अदा कर चुके हैं। ऐसे में सौरव गांगुली की हेड कोच बनने की इच्छा को लेकर सवाल तो सामने आएंगे। इसी बीच दादा को हेड कोच बनने को लेकर सवाल का सामना करना पड़ा और उन्होंने इस बारे में अपनी इच्छा को आगे रख दिया है।
सौरव गांगुली ने कहा- मैंने भारतीय क्रिकेट के लिए निभायी अलग-अलग भूमिका
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से एक पॉडकास्ट के दौरान पूछा गया कि क्या वो भविष्य में टीम इंडिया के हेड कोच बनने की इच्छा रखते हैं। तो इस पर दादा ने कहा कि, “मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है, क्योंकि मैं अलग अलग भूमिकाओं में रहा हूं। मैंने 2013 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना छोड़ा और फिर बीसीसीआई अध्यक्ष बन गया।”
दादा ने जतायी इच्छा- उन्हें नहीं है कोच बनने से ऐतराज
इसके बाद सौरव गांगुली ने आगे स्पष्ट कर दिया कि वो भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनने की इच्छा जरूर रखते हैं। उन्हें ये सवाल किया कि वो भारतीय क्रिकेट में योगदान देना चाहे तो वो हेड कोच बनकर भी योगदान दे सकते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि, “देखते हैं कि आगे क्या होता है। मैं अभी 50 (सौरव गांगुली इस वक्त 53 साल के हैं) साल का ही हूं। देखते हैं कि क्या होता है। मुझे कोच बनने से ऐतराज नहीं है। आगे देखते हैं।”
पूरे लेख को पढ़ें
क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
पूरा लेख पढ़ें