Rohit Sharma and Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट में वो पल गई नहीं भूला होगा, जब टीम इंडिया सात समंदर पार बारबाडोस में तिरंगा लहराया था। वो पल हर किसी को याद होगा, जब कप्तान रोहित शर्मा ने बारबाडोस में तिरेंगे को मैदान में गाढ़ा था। टीम इंडिया ने सालों के इंतजार को पूरा कर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया था। इस पल का अब करीब एक साल पूरा होने को है। जिससे एक बार फिर से उस वक्त की याद ताजा होने लगी हैं।
जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतते ही रोहित ने किया हार्दिक को किस
इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) की खिताबी जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को चुमा था। ये बहुत ही भावुक पल था और फैंस के लिए एक ऐसा क्षण जिसे वो शायद ही कभी भूल पाएंगे। आखिर हिटमैन ने हार्दिक पंड्या को जीत के बाद क्यों चूमा था। आखिर पूरी टीम इंडिया में से रोहित शर्मा को हार्दिक पंड्या पर भी इतना प्यार क्यों उमड़ पड़ा कि उन्होंने मैदान में हार्दिक को किस किया था।
रोहित शर्मा ने बतायी किस करने की वजह- वो था इमोशनल पल
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब को अपने नाम करने के करीब एक साल बाद खुद चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसकी वजह का खुलासा किया है। जी हां…भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने जियो हॉट स्टार के साथ हुए एक इंटरव्यू में इस किस करने की वजह का खुलासा किया है। रोहित शर्मा ने इस दौरान कहा कि, “वो एक बेहद इमोशनल पल था। हार्दिक मेरा मुख्य खिलाड़ी है। उसने मेरे और टीम के लिए मैदान पर काम करके दिया, वरना आज भी सब खाली हाथ ही बैठे होते।“
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या का रहा था शानदार प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत में अहम योगदान रहा था। जहां उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया था। 29 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए फाइनल मैच के आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी की। उनकी इस गेंदबाजी ने टीम इंडिया के लिए खिताब उठाने में मदद की। इसी आखिरी ओवर को देखते हुए ही रोहित शर्मा का हार्दिक पंड्या पर प्यार उमड़ पड़ा और उन्होंने हार्दिक को किस किया।
पूरे लेख को पढ़ें
क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
पूरा लेख पढ़ें