Team India: ना विराट की पारी, ना ही सूर्या का कैच, कप्तान रोहित ने 3 महीनें बाद किया खुलासा, किस वजह से टीम इंडिया ने जीता टी20 वर्ल्ड कप?

Team India: 29 जून वो तारीख है, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे खास बन चुकी है। करीब 3 महीनें पहले इसी दिन टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 12 साल से चले आ रहे आईसीसी इवेंट ना जीतने के सूखे को खत्म करते हुए देशवासियों को सालों बाद खुशी के पल का अहसास कराया। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को एक रोमांचक मैच में 7 रन से हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में हारी बाजी की थी अपने नाम

मैन इन ब्ल्यू एक बार फिर से किनारे पर आकर चूकने की स्थिति में थी, जहां दक्षिण अफ्रीका की टीम एकतरफा जीत की तरफ बढ़ रही थी। प्रोटियाज टीम को अंतिम 30 गेंद में 30 रन बनाने की जरूरत थी, और क्रीज पर हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की जोड़ी भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रही थी। तब तक तो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि यहां टीम इंडिया वर्ल्ड कप के खिताब को छू लेगी। क्योंकि बाजी हाथ से निकल रही थी।

Team India
Rishabh Pant

ये भी पढ़े-Team India: पिछले 5 मैच में 4 शतक लगा चुका है ये युवा बल्लेबाज, क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में मिलेगा मौका?  

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने की बतायी बड़ी वजह

लेकिन टीम इंडिया ने हारी बाजी को अपने नाम कर इतिहास रच दिया। इस मैच में जीत के लिए हर कोई कोहली की विराट पारी, अक्षर पटेल की वो रोचक पारी और साथ ही आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव के मैच विनिंग कैच को याद करता है। सूर्या के कैच को इस मैच में जीत का सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट माना जाता है। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने 3 महीनों बाद जीत के लिए एक खास वजह का खुलासा किया। जी हां… रोहित शर्मा ने विराट की पारी या सूर्या के कैच को नहीं बल्कि ऋषभ पंत को जीत के लिए खास वजह बताया।

ऋषभ पंत के चोट का बनाना करने को कप्तान रोहित ने बताया टर्निंग प्वॉइंट

हिटमैन रोहित शर्मा कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शिरकत करने आए। इस दौरान टीम इंडिया की चैंपियन टीम से अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और शिवम दुबे भी मौजूद थे, इसी दौरान रोहित शर्मा ने बताया कि एक वक्त दक्षिण अफ्रीका मजबूती से ट्रॉफी की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन तभी ऋषभ पंत ने चोट का बहाना बनाते हुए गेम को स्लो करने की जो चाल चली वो काफी काम आ गई और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों की लय टूट गई।

ऋषभ पंत ने चली एक खास चाल

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, उनके दो सेट बल्लेबाज क्रीज पर थे और बहुत सारे विकेट बचे थे। हम तब तनाव महसूस कर रहे थे। हम डरे हुए भी थे, लेकिन एक कप्तान को उस समय हिम्मत रखनी चाहिए। इसके बारे में हम में से किसी को भी नहीं पता था। तब पंत ने अपने दिमाग का इस्तेमाल किया और घुटने में चोट का बहाना करके मैच को रुकवा दिया। पंत ने इसके बाद घुटने पर टेप लगाना शुरू कर दिया।

पंत ने जो दिमाग लगाया, वो भी जीत की एक वजह हो सकती है- रोहित शर्मा

इसके बाद हिटमैन ने आगे कहा कि, उस समय बल्लेबाज चाहता था कि गेंद जल्दी फेंकी जाए क्योंकि वह लय में है। हमें तब लय तोड़ने की जरूरत थी। मैं फील्ड सेट कर रहा था। गेंदबाज से बात कर रहा था और फिर मैंने देखा कि पंत मैदान पर था। फिजियो वहां पर था और क्लासेन मैच के फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहा था। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि जीत का कारण यही था, लेकिन ये भी एक वजह हो सकती है। पंत ने अपने दिमाग का इस्तेमाल किया और हम जीत गए।

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।