IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टी20 मैच पर मंडराया खतरा! ग्वालियर का स्टेडियम होगा किले में तब्दील

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब दोनों ही टीमों के बीच टी20 सीरीज का रोमांच शुरू होने वाला है। दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए भारत और बांग्लादेश की टीमें ग्वालियर के मैदान में कुछ दिनों से जमकर पसीना बहा रही है, तो वहीं फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।

भारत-बांग्लादेश पहले टी20 मैच के दौरान ग्वालियर स्टेडियम बनेगा किला

टीम इंडिया पहले टी20 मैच में बांग्ला टाइगर्स का सामना करने के लिए तैयार तो है, लेकिन इस मैच पर एक खतरा मंडराने लगा है। खतरे की आहट को भांपते हुए ग्वालियर पुलिस अलर्ट हो गई और और पूरे स्टेडियम के अंदर-बाहर और आसपास के इलाके को किले में तब्दील करने जा रही है। बताया जा रहा है कि ग्वालियर के स्टेडियम के अंदर-बाहर कुल 2500 के करीब पुलिस कर्मी तैनात होंगे और वो चप्पे-चप्पे पर नजर रखने जा रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसा क्या हुआ कि ग्वालियर स्टेडियम में होने वाले मैच में इतनी जबरदस्त सुरक्षा की तैयारी की गई है।

IND vs BAN
Gwalior Stadium

ये भी पढ़े- IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में टीम को लगा करारा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी हो सकता है दूसरे टेस्ट से बाहर

हिंदू समाज के शेख हसीना सरकार को लेकर भारत बंद को लेकर उठाया कदम

दरअसल मैच के दिन यानी 6 अक्टूबर रविवार को बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार के हिंदू समाज के समर्थन में उतरे लोगों ने भारत बंद का ऐलान किया है। ऐसे में ग्वालियर में इस दिन होने वाले मैच में बिना किसी खलल मैच कराए जाने को लेकर ग्वालियर जिला पुलिस ने ये कदम उठाया है। पिछले ही दिनों जिला अधिकारी ने इस प्रदर्शन को रोकने के आदेश जारी किए थे। अब इस मैच में दर्शकों की सुरक्षा के मद्देनजर ग्वालियर पुलिस अलर्ट हो गई है और उन्होंने इस मैच के लिए 2500 पुलिस कर्मियों को तैनात करने का फैसला किया है। जिससे मैच सुचारू रूप से सपन्न कराया जा सके।

ग्वालियर स्टेडियम के अंदर-बाहर होंगे 2500 पुलिसकर्मी तैनात

ग्वालियर जोन के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस अरविंद सक्सेना ने पीटीआई भाषा के साथ बात करते हुए कहा कि, मैच के दिन लोग दोपहर 2 बजे के बाद सड़कों पर होंगे। पुलिस के जवान तब तक अपनी ड्यूटी करते रहेंगे जब तक दर्शक मैच खत्म होने के बाद अपने-अपने घर नहीं पहुंच जाते। आदेश अनुसार सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हमने सोशल मीडिया पर भी बारीकी से नजर बनाई हुई है।”

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।