Sai Sudharsan Debut: गांगुली, द्रविड़ और विराट का है 20 जून से खास कनेक्शन, साई सुदर्शन भी इस खास संयोग का बने हिस्सा

Team India special connection with June 20:  भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे पर अपने मिशन का आगाज कर दिया है। गुरुवार को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरु होने के साथ ही अब टीम इंडिया नए युग का प्रारंभ भी हो चुका है। हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हुई। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून से शुरू हुआ। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को टेस्ट करियर का डेब्यू करने का मौका मिला है।

20 जून की तारीख भारतीय क्रिकेट में बनी खास

तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को टीम इंडिया की कैप पहनने का मौका मिल गया। जब उन्हें हेडिंग्ले में चेतेश्वर पुजारा के हाथों टेस्ट डेब्यू कैप मिली। 20 जून को साई सुदर्शन के टेस्ट करियर की शुरुआत हुई और इसके साथ भारतीय क्रिकेट में 20 जून की तारीख का कनेक्शन और भी ज्यादा गहरा हो गया है। क्योंकि इसी तारीख से सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली का भी खास कनेक्शन है। इस कड़ी में अब साई सुदर्शन भी शामिल हो गए हैं।

ये भी पढ़े- Virat Kohli: मेलबर्न टेस्ट की करारी हार के बाद विराट कोहली के रिटायरमेंट पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब संन्यास लेने जा रहे हैं किंग कोहली

20 जून के साथ गांगुली, द्रविड़ और विराट का है खास कनेक्शन

भारतीय क्रिकेट, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी और अब साई सुदर्शन का आखिर 20 जून से ऐसा क्या गहरा रिश्ता जुड़  गया है, चलिए जानते हैं।

20 जून को ही इन तीनों दिग्गजों ने किया था डेब्यू

20 जून ये वो तारीख है, जिसके साथ भारत के पूर्व महान कप्तान सौरव गांगुली, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और भारत के रिकॉर्ड किंग विराट कोहली के करियर की सबसे यादगार पल जुड़ा है। क्योंकि ये वहीं तारीख है, जिस दिन इन तीनों ही दिग्गजों ने अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। अब उसी 20 जून को साई सुदर्शन ने भी अपने टेस्ट करियर का डेब्यू किया है और इस खान दिन के साथ अपना नाम हमेशा के लिए लिखवा लिया।

गांगुली, द्रविड़ और विराट के साथ अब साई सुदर्शन का भी जुड़ा नाम

सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे पूर्व दिग्गजों का भारतीय क्रिकेट में बड़ा नाम रहा है। दोनों ही दिग्गजों ने 20 जून 1996 को एक ही दिन एक ही टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में सौरव गांगुली ने शानदार शतक लगाते हुए 131 रन बनाए। तो वहीं राहुल द्रविड़ ने 95 रन बनाए। इसके बाद 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने 4 और 15 रन का स्कोर किया था।। अब साई सुदर्शन इस दिन डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए और वो पहली पारी में खाता नहीं खोल सके।

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।