Rohit Sharma: सिडनी टेस्ट के प्लेइंग-11 से बाहर होते ही रोहित शर्मा के नाम अनचाहा रिकॉर्ड, बने भारत के पहले कप्तान

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट गलियारों में साल 2025 की शुरुआत इस तरह से होगी ये किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था, जहां एक वो पल देखने को मिलेगा, जो आज तक भारतीय क्रिकेट में कभी नहीं देखने को मिला। वो है टीम के एक कप्तान को ही प्लेइंग-11 से बाहर कर देना। ये नजारा ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट मैच में देखने को मिला, जब कप्तान रोहित शर्मा को अंतिम एकादश से दूर कर दिया।

रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट में एक अनचाहा रिकॉर्ड किया अपने नाम

जी हां…भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर उनके फैंस ने जिसकी कल्पना कभी नहीं की थी वो पल उनके आंखों के सामने आ गया, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में आराम देने के नाम पर रोहित शर्मा को बाहर कर दिया और उनकी जगह पर टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

ये भी पढ़े- Rohit Sharma: क्या है रोहित शर्मा का बतौर कप्तान कामयाबी का राज? आखिरकार हट गया राज से पर्दा

रोहित शर्मा प्लेइंग-11 से बाहर होने वाले भारत के पहले कप्तान

टीम इंडिया के क्रिकेट इतिहास में रोहित शर्मा पहले कप्तान बन गए हैं, जो खुद कप्तान होते हुए प्लेइंग-11 से बाहर हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने नाम के साथ जोड़ दिया है। रोहित शर्मा भारत के लिए ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। तो वहीं बात करें टेस्ट क्रिकेट में ऐसे पल की तो सबसे पहले ये काम 1974 की एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान माइक डेनेस ने खुद को बाहर कर दिया था।

इसके अलावा श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिनेश चांडीमल और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक भी ऐसा कर चुके हैं। जहां 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने खुद को बाहर कर शाहीन अफरीदी के हाथों में कप्तानी सौंपी थी। वहीं श्रीलंका के दिनेश चांडीमल ने ये काम टी20 वर्ल्ड के दौरान किया, जहां उन्होंने 2014 में ही सेमीफाइनल और फाइनल में खुद को बाहर कर लसिथ मलिंगा को कप्तानी सौंपी थी।  

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टैंड-इन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस के वक्त रोहित शर्मा को लेकर कहा कि, “हमारे कप्तान ने इस खेल में आराम करने का विकल्प चुनकर नेतृत्व दिखाया है। इससे पता चलता है कि इस टीम में बहुत एकता है। कोई स्वार्थ नहीं है। जो भी टीम के हित में है, हम वही करने की कोशिश कर रहे हैं।”

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।