टीम इंडिया के साथ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का जल्द होगा ऐलान! 4 वर्ल्ड क्लास स्पिनरों को मिला मौका

New Zealand: न्यूजीलैंड की टीम को हाल ही में अपना मुकाबला ग्रेटर नोएडा के मैदान पर अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेलना है लेकिन यह मुकाबला बिना किसी गेंद फेंके बारिश के कारण ड्रा हो गया. इसके बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम को अब 18 सितंबर से श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान किया है. श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम को 16 अक्टूबर से भारतीय सरजमीं पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जिसके लिए मीडिया में यह आ रही है कि न्यूजीलैंड (New Zealand) की सेलेक्शन कमेटी 4 वर्ल्ड क्लास स्पिनरों को मौका दे सकती है.

16 अक्टूबर से टीम इंडिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी न्यूजीलैंड

Team India

न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम को अक्टूबर- नवंबर के महीने में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर होगा वहीं सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला पुणे और मुंबई के मैदान पर 24 अक्टूबर और 1 नवंबर के बीच में खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड जल्द ही 15 के बजाए 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ियों की जल्द होगी टेस्ट क्रिकेट में वापसी, साल 2018 में दोनों ने खेला था अपना आखिरी मुकाबला

4 वर्ल्ड क्लास स्पिनरों को मिलेगा टीम स्क्वॉड में मौका

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए 15 के 16 बजाए सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड टीम स्क्वॉड में स्पिनरों के रूप में रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, एजाज़ पटेल और ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) को मौका मिल सकता है.

टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड

टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, केन विलियमसन, विल यंग, ​​माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्के, अजाज पटेल, बेन सियर्स और ईश सोढ़ी

यह भी पढ़े: IND VS BAN: पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 हुई तय, अक्षर-कुलदीप बाहर, 566 दिनों के बाद इस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे रोहित

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Prem Kant Jha

मेरा नाम प्रेम कांत झा है. मैं पीछे 4 वर्षों से खेल पत्रकारिकता के फील्ड से जुड़ा हुआ है. मेरे द्वारा लिखे गए कुछ स्टोरी ने हाल के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी सारा ट्रैफिक हासिल किया है. ऐसे में अब मैं icccricketschedule के साथ बतौर राइटर और कंटेंट मैनेजर अपने करियर को आगे बढ़ा रहा हूँ. अगर आप मुझसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप jhaa8954@gmail.com पर मेल पर सकते है.