NZ TOUR OF INDIA: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने घर में श्रीलंकाई टीम को पहले तो टी20 सीरीज में पछाड़ा, जिसके बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली है, इसी बीच भारत के दौरे पर एक और टीम आने को तैयार है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा कर रही है। टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज को लेकर न्यूजीलैंड ने गुरुवार को अपना स्क्वॉड चुन लिया है। वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का वनडे स्क्वॉड कुछ पहे ही चुन लिया गया था।
18 जनवरी से शुरू होने वाले भारत के दौरे के लिए न्यूजीलैंड के रेगुलर कप्तान केन विलियम्सन नजर नहीं आएंगे। जिन्होंने वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज से बाहर रहने का फैसला किया है, ऐसे में कीवी की घोषित टी20 सीरीज के लिए टीम की कमान ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल सेंटनर को सौंपी गई है, वहीं वनडे टीम की कप्तानी पहले से ही टॉम लाथम को दे दी गई है। न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ 18 जनवरी से पहले तो 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसके बाद दोनों ही टीमों के बीच 27 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, सेंटनर को कमान
इन दिनों न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां वो 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। भारत के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज के लिए मिचेल सेंटनर को 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी दी गई है। वहीं टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। अनकैप्ड 27 साल के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर को मौका दिया गया है, साथ ही हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी हेनरी शिपली को भी यहां टीम में जगह दी गई है।
न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी विलियम्सन, साउदी, बोल्ट को आराम
न्यूजीलैंड की इस टी20 टीम में काफी नए और अनुभवहीन खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। क्योंकि इस दौरे पर कीवी टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. जिसमें लिमिटेड ओवर्स के रेगुलर कप्तान केन विलियम्सन और टेस्ट कप्तान टिम साउदी टीम का हिस्सा हैं, इन दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत दौरे के बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज को देखते हुए आराम करने का फैसला किया है।
विलियम्सन और साउदी के अलावा टीम में ट्रेंट बोल्ट भी खेलते नजर नहीं आएंगे। बोल्ट पाकिस्तान दौरे के लिए भी टीम का हिस्सा नहीं थे। इस 3 मैचों की टी20 सीरीज में काइल जैमीसन और मैट हेनरी चोट के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं।
3 मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड का 15 सदस्यीय स्क्वॉड
मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, बेन लिस्टर, डैरेल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर
न्यूजीलैंड की इस दौरे पर टॉम लाथम संभालेंगे वनडे कप्तानी
इसके साथ ही कुछ दिनों पहले ही क्रिकेट न्यूजीलैंड ने भारत के इस दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम का चयन कर दिया था। जिसमें टॉम लाथम कप्तान के रूप में चुने गए हैं, लेकिन यहां इस सीरीज से भी ब्लैक कैप्स टीम के प्रमुख खिलाड़ी गायब हैं, जिसमें केन विलियम्सन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट शामिल नहीं किए गए हैं। वहीं अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को इस वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है।
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की वनडे स्क्वॉड
टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डैरेल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, हेनरी शिपली
18 जनवरी से होगा वनडे सीरीज का आगाज
दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 18 जनवरी से होगा। इस सीरीज का अंतिम मैच 24 जनवरी को होगा। चलिए देखते हैं पूरा शेड्यूल, टाइमिंग एंड वेन्यू
मैच | तारीख | वेन्यू | टाइमिंग |
पहला वनडे | 18 जनवरी | हैदराबाद | दोपहर 1.30 बजे |
दूसरा वनडे | 21 जनवरी | रायपुर | दोपहर 1.30 बजे |
तीसरा वनडे | 24 जनवरी | इंदौर | दोपहर 1.30 बजे |
टी20 सीरीज का फुल शेड्यूल, 27 जनवरी को होगी शुरुआत
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी। इस सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को होगा, वहीं तीसरा और अंतिम मैच 1 फरवरी को खेला जाएगा। देखे फुल शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू | टाइमिंग |
पहला टी20 | 27 जनवरी | रांची | शाम 7 बजे |
दूसरा टी20 | 29 जनवरी | लखनऊ | शाम 7 बजे |
तीसरा टी20 | 1 फरवरी | अहमदाबाद | शाम 7 बजे |