MS Dhoni: कौन है एमएस धोनी का फेवरेट बॉलर और बैट्समैन? गेंदबाज के लिए तुरंत निकला नाम, बल्लेबाज पर फंस गए धोनी

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट… जिनकी पहचान अपने बल्लेबाजों से होती है। यहां पर शुरुआत से ही एक से एक खतरनाक और बेहतरीन बल्लेबाज आते रहे हैं। विश्व क्रिकेट भी भारतीय बल्लेबाजों का लोहा मानती है। यहां पर एक से एक लीजेंड बैट्समैन हुए हैं, जिसमें सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली जैसे धुरंधर रहे हैं। ये तो कुछ ही बहुत बड़े नाम हैं, इन्हें भी टक्कर देने वाले बल्लेबाज बीच-बीच में खूब आते रहे हैं… सौरव गांगुली, वीरेन्द्र सहवाग, रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज…

भारतीय क्रिकेट में मौजूदा वक्त में कईं शानदार बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट में जब मौजूदा वक्त में किसी एक बल्लेबाज को चुनने की बात हो तो यहां भी कुछ ना कुछ मुश्किल होगी, क्योंकि मौजूदा वक्त में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे स्टार के साथ ही युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल भी अब दम भरने लगे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट में मौजूदा वक्त में कोई एक बेस्ट बल्लेबाज चुनने की बात हो तो इसका जवाब इतना मुश्किल है कि भारत के महान कप्तान रहे खुद महेन्द्र सिंह धोनी भी मानते हैं।

MS Dhoni
MS Dhoni-Jasprit Bumrah

ये भी पढ़े-Suryakumar Yadav: श्रीलंका से तीसरा टी20 मैच जीतने के बाद सूर्या का हैरान करने वाला बयान, कहा- नहीं बनना चाहता था कप्तान

धोनी ने जसप्रीत बुमराह को बताया फेवरेट गेंदबाज, बल्लेबाज नहीं चुन सके माही

जी हां… भारतीय क्रिकेट में बल्लेबाजों का बोलबाला अब भी चल रहा है, जिसका एक उदाहरण धोनी के जवाब से देखने को मिला। महेन्द्र सिंह धोनी को एक सवाल का सामना करना पड़ा कि उनका फेवरेट गेंदबाज और फेवरेट बल्लेबाज कौन है? धोनी ने अपने जवाब में गेंदबाज के तौर पर तो जसप्रीत बुमराह को आसानी से चुन लिया। बुमराह उनके सबसे फेवरेट हैं, लेकिन बल्लेबाजों को चुनने की बारी आयी तो धोनी फंस गए क्योंकि उनका मानना है कि कईं बेस्ट बल्लेबाज हैं, जिनमें से एक का सेलेक्शन करना काफी मुश्किल होता है।

धोनी ने कहा- बुमराह बेस्ट बॉलर, बैट्समैन को चुनना है काफी मुश्किल

महेन्द्र सिंह धोनी ने एक इवेंट में भाग लिया, इस दौरान उन्हें टीम इंडिया में मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज के बारे में सवाल किया गया तो धोनी ने कहा कि, “बॉलर चुनना आसान है क्योंकि टीम में जसप्रीत बुमराह हैं। लेकिन फेवरेट बल्लेबाज चुनने में दिक्कत आती है क्योंकि हमारे पास कई बेहतरीन बल्लेबाज हैं। इसका मतलब ये नहीं दूसरे गेंदबाज खराब हैं। बैटिंग में से चुनना इसलिए कठिन है क्योंकि मैं जिसे भी देखता हूं वो मुझे बेस्ट नजर आता है। जब तक टीम इंडिया अच्छा कर रही है तब तक सब ठीक है। मैं कोई फेवरेट बल्लेबाज नहीं चुनना चाहता और उम्मीद करता हूं कि वे सब खूब सारे रन बनाते रहेंगे। दूसरी ओर मैंने अपना फेवरेट गेंदबाज चुन लिया है।”

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।