Home क्रिकेट मोहम्मद शमी ने अपने कमबैक को लेकर किया बड़ा खुलासा, भारत नहीं...

मोहम्मद शमी ने अपने कमबैक को लेकर किया बड़ा खुलासा, भारत नहीं इस टीम से खेलते हुए करेंगे मैदान पर वापसी

210

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। लेकिन भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं और अब उनके फैंस उन्हें देखने के लिए काफी बेकरार हो रहे हैं। मगर फैंस को उन्हें मैदान पर भारत की जर्सी में देखने के लिए काफी समय लगने वाला हैं। चूंकि हाल ही में एक सम्मान समारोह के दौरान उन्होंने अपने कमबैक को लेकर काफी बड़ा खुलासा किया है, जिसने लोगों को हैरान करके रख दिया है। उन्होंने बताया है कि वह भारत के लिए नहीं बल्कि किसी अन्य टीम के लिए वापसी करते दिखाई देंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और शमी किस टीम की ओर से खेलने वाले हैं।

Mohammed Shami

अपने कमबैक को लेकर शमी ने किया बड़ा खुलासा

दरअसल, मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही अपने पैरों की चोट की वजह से टीम से बाहर हैं, जिस वजह से तमाम भारतीय फैंस उनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। कुछ समय पहले आई एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि वह बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। मगर अब खुद मोहम्मद शमी ने काफी बड़ा खुलासा कर सबको चौंका दिया है। हाल ही में एक सम्मान समारोह के दौरान बात करते हुए उन्होंने कहा है कि वह भारत के लिए खेलने से पहले बंगाल के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका ODI सीरीज के बीच अजीत अगरकर को लगा करारा झटका, 2 बार के वर्ल्ड चैंपियन बन सकते है नए चीफ सेलेक्टर

बंगाल के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं मोहम्मद शमी

बता दें कि मोहम्मद शमी ने हाल ही में एक सम्मान समारोह के दौरान बताया है कि उनके लिए यह कह पाना काफी मुश्किल है कि वह कब तक टीम इंडिया में वापसी करेंगे। लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत शुरू कर दी है और वह भारत की जर्सी में मैदान पर उतरने से पहले बंगाल के घरेलू क्रिकेट खेलते दिखाई दे सकते हैं। 33 वर्षीय मोहम्मद शमी 5 से 22 सितंबर तक होने वाली आगामी दलीप ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, टी20 में 7 शतक लगाने वाले दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा फ्रेंचाइजी का साथ