Mohammad Shami: जब अपने घर पर 19वीं मंजिल से कूदने का बना चुके थे मन, क्यों परेशान थे मोहम्मद शमी, दोस्त ने किया हैरान करने वाला खुलासा

Mohammad Shami: भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनायी थी। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने एकतरफा अंदाज में फाइनल का सफर तय किया, जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के योगदान को कैसे भुलाया जा सकता है। भारत के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने उस वर्ल्ड कप में जबरदस्त गेंदबाजी की थी। शमी पिछले करीब 10 साल से भी ज्यादा समय से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं और अपना योगदान दे रहे हैं।

जब मोहम्मद शमी ने कर ली थी सुसाइड की तैयारी

टीम इंडिया के इस बेहतरीन तेज गेंदबाज ने अपनी करियर में कामयाबी के खूब झंड़े गाड़े हैं, लेकिन साथ ही इन्होंने अपने पर्सनल लाइफ में ऐसी-ऐसी स्थिति का सामना किया है, जो उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है। अपने निजी जीवन में अपने खुद के जीवन साथी यानी उनकी पत्नी हसीन जहां से रिश्तें अच्छे नहीं रहे हैं। इस दौरान एक पल तो ऐसा आया जिसे सुनकर आपकी रूंह कांप उठेगी, क्योंकि हसीन जहां के साथ चल रहे विवाद के बीच शमी एक बात से इतना परेशान हो गए कि सुसाइड करने का मन बना लिया था।

Mohammed Shami
Mohammed Shami

ये भी पढ़े-Cricket Facts: वर्ल्ड क्रिकेट के वो 4 खिलाड़ी जिन्होंने 1 से 11 बैटिंग ऑर्डर पर की है बल्लेबाजी

मैच फिक्सिंग के आरोप से परेशान होकर शमी ने की सुसाइड की इच्छा

जी हां… आज हमारी टीम इंडिया के सबसे बड़े नायक में से एक मोहम्मद शमी कुछ साल पहले अपने जीवन को ही खत्म करने वाले थे। पत्नी हसीन जहां ने शमी पर संगीन आरोप लगाएं थे। उसने शमी पर घरेलू प्रताड़ना से लेकर घरेलू हिंसा जैसे कईं बड़े आरोप लगाए। इन आरोपों में से हसीन जहां ने एक बार तो मोहम्मद शमी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच फिक्सिंग करने का हैरान करने वाला आरोप लगा दिया था। इससे शमी इतने परेशान हो गए कि उन्होंने अपने घर पर 19वीं मंजिल से कूदने की ठान ली थी। इसका खुलासा उनके जिगरी दोस्त रहे उमेश कुमार ने की।

शमी के दोस्त उमेश कुमार का खुलासा, जब सुबह 4 बजे शमी करने वाले थे सुसाइड

मोहम्मद शमी के सबसे खास दोस्त में से एक रहे उमेश कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा कि, “पाकिस्तान के साथ मिलकर मैच फिक्सिंग के आरोपों ने उन्हें अंदर तक झकझोर कर रख दिया था। शमी ने कहा कि वो सबकुछ झेल सकते थे लेकिन देश के साथ गद्दारी के आरोप नहीं। उस कठिन दौर में वो मेरे घर पर ठहरे थे। ये करीब सुबह 4 बजे की बात है, मैं पानी पीने के लिए उठा और जब किचन की ओर जा रहा था तो पाया कि शमी बालकनी पर खड़े थे। हम बिल्डिंग के 19वें फ्लोर पर रह रहे थे। मैं समझ चुका था कि वहां क्या चल रहा है।”

मैच फिक्सिंग के आरोप से क्लीन चीट मिलते ही शमी को हुई वर्ल्ड कप जीतने जैसी खुशी

इसके बाद उमेश कुमार ने इस बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि, “वो रात शायद शमी के जीवन की सबसे लंबी रात रही। कुछ दिनों बाद हम बात कर रहे थे तभी उन्हें फोन पर एक मैसेज आया कि मैच फिक्सिंग मामले की जांच कर रही समिति ने शमी को क्लीन चिट दे दी है। उस मैसेज ने उन्हें किसी वर्ल्ड कप जीतने से भी ज्यादा खुशी प्रदान की थी। जिसे वो आज तक नहीं भूल सके हैं।

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।