KL Rahul : टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) को आज से कुछ समय पहले तक टीम के अगले कप्तान के रूप में देखा जाता था. के एल राहुल को अक्सर रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में कप्तानी करने का मौका मिलता है.
हाल ही में मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल (KL Rahul) ने हाल ही में जिस तरह का बयान टीम इंडिया के लिए दिया है. उसको जानने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि अब बीसीसीआई (BCCI) शायद ही इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ को आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका देंगे.
केएल राहुल ने लगाए टीम इंडिया के ऊपर आरोप
लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने हाल ही में बीबीसी स्टंप्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब बीसीसीआई ने हेड कोच के पद के लिए भर्ती जारी की थी तो मैंने केएल राहुल से इस मामले में बात की थी तो केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा था कि
“अगर आपको आईपीएल में प्रेशर और पॉलिटिक्स फील होता है तो आप उसे 1000 गुणा मल्टीप्लाई कर लीजिए उतना आपको टीम इंडिया के हेड कोच बनने पर फील करना होगा”
केएल राहुल के करियर को ख़तरे में डाल सकता है यह बयान
केएल राहुल (KL Rahul) के फ्रेंचाइजी के हेड कोच जस्टिन लैंगर के बयान से इंडियन क्रिकेट में तहलका भी मच सकता है. ऐसे भी केएल राहुल को अब बीसीसीआई टी20 फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं दे रही है और इस बयान के बाद अब बीसीसीआई (BCCI) चाहे तो केएल को वनडे और टेस्ट क्रिकेट से भी बाहर करने का फैसला कर सकती है. जिससे केएल राहुल का इंटरनेशनल करियर पूरी तरह से समाप्त हो सकता है.