DPL 2024 में LSG के स्टार खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में खेली मैराथन पारी, बांग्लादेश टी20 सीरीज में डेब्यू का मौका देंगे गंभीर

DPL 2024: दिल्ली में इस समय दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2024) का पहला संस्करण अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसी टी20 टूर्नामेंट के हाल ही में हुए एक मुकाबले में आईपीएल क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व करने वाले स्टार खिलाड़ी अपनी पारी में 165 रन जड़ दिए.

उन्होंने इस पारी में वेस्टइंडीज के दिग्गज टी20 बल्लेबाज क्रिस गेल के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजो पर छक्कों की बरसात कर दी. जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है बीसीसीआई (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी अब उन्हें बांग्लादेश टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का भी मौका दे सकती है.

साउथ दिल्ली से खेलते हुए आयुष बडोनी ने खेली 165 रनों की पारी

DPL 2024

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2024) में हाल ही में हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच हुए मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के कप्तान आयुष बडोनी ने महज 55 गेंदों पर 165 रनों की पारी खेल मैदान पर हड़कंप मचा दिया था. आयुष बडोनी ने अपनी पारी में 19 छक्के और 8 छक्के लगाए.

आयुष बडोनी (Ayush Badoni) जिस अंदाज में विरोधी टीम के गेंदबाजो की कुटाई कर रहे थे. उसको देखकर क्रिकेट समर्थकों को वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल (Chris Gayle) की ही याद आ रही थी. आयुष बडोनी ने इस पारी में किसी भी एक टी20 पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

यह भी पढ़ें: भारत पहुंची अफगानिस्तान क्रिकेट टीम, 19 तारिख को बांग्लादेश से नहीं बल्कि 9 सितम्बर से होगा मैच

हेड कोच गौतम गंभीर बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए कर सकते है शामिल

बांग्लादेश टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में 3 टी20 मुकाबले खेलने है. जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होने वाली है. ऐसे में आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने जिस अंदाज में विरोधी टीम के गेंदबाजों की कुटाई की है. उसको देखकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दिल्ली के इस स्टार खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का भी मौका दे सकते है.

यह भी पढ़े: डेब्यू में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया से हुए बाहर, अब इंग्लैंड में शतक जड़, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए ठोकी दावेदारी

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Prem Kant Jha

मेरा नाम प्रेम कांत झा है. मैं पीछे 4 वर्षों से खेल पत्रकारिकता के फील्ड से जुड़ा हुआ है. मेरे द्वारा लिखे गए कुछ स्टोरी ने हाल के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी सारा ट्रैफिक हासिल किया है. ऐसे में अब मैं icccricketschedule के साथ बतौर राइटर और कंटेंट मैनेजर अपने करियर को आगे बढ़ा रहा हूँ. अगर आप मुझसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप jhaa8954@gmail.com पर मेल पर सकते है.