Home क्रिकेट Legends League Cricket: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने वाली चारों टीमों की...

Legends League Cricket: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने वाली चारों टीमों की तस्वीर हुई साफ, देखें कौनसी टीम नज़र आ रही है सबसे मज़बूत

5676

क्रिकेट के गलियारों में सितंबर का महीना बहुत ही खास साबित होने जा रहा है। इस महीनें एक के बाद एक कई दिग्गज मैदान में उतरने जा रहे हैं, जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर बाकी लीग का जबरदस्त तड़का लग रहा है, जिससे फैंस के लिए तो एंटरटेनमेंट का फुल डॉज तैयार होने जा रहा है। यूएई में एशिया कप संपन्न होने ही वाला है।

legends league cricket
legends league cricket (Source_Twitter)

लीजेंड्स क्रिकेट लीग की सभी टीमों की तस्वीर साफ

एशिया कप के खत्म होने से ठीक एक दिन पहले दुनिया के 8 देशों के लीजेंड्स रोड़ सेफ्टी सीरीज के तहत मैदान में उतर रहे हैं, जिसका आगाज शनिवार से हो चुका है। अब इस दिग्गजों के अलावा दुनिया के और भी कई संन्यासी खिलाड़ी 16 सितंबर से लीजेंड्स लीग क्रिकेट में उतरेंगे।

भारत में होने वाली लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन की तैयारी जोरों पर हैं, जहां इस बार खिलाड़ियों को 4 टीमों में बांटा गया है। पिछले कई दिनों से फैंस को इन चार टीमों के नाम और इसमें शामिल खिलाड़ियों का खूब इंतजार था, जो अब पूरा हो गया है, जहां सभी टीमों के कप्तान और खिलाड़ियों की तस्वीर साफ हो गई है।

सहवाग, गंभीर, इरफान और भज्जी संभालेंगे कमान

लीजेंट्स लीग क्रिकेट-2 का आयोजन भारत के 6 शहरों में होने जा रहा है, जिसमें 4 अलग-अलग ग्रुप 4 टीमों को स्पोंसर करने जा रहे हैं, जहां कुछ दिनों पहले ही गुजरात जॉयंट्स और इंडिया कैपिटल्स की टीम का नाम और कप्तान सामने आ गए थे, जिसके बाद अब बाकी बची 2 टीमों के नाम और कप्तान सहित सभी खिलाड़ियों के नाम दुनिया के सामने आ गए हैं।

इन टीमों की ड्रॉफ्ट के जरिए चयन कर लिया गया है। बाकी बची दो टीमों में एक भीलवाड़ा किंग्स है, जिसे भीलवाड़ा ग्रुप स्पोंसर कर रहा है, तो चौथी और अंतिम टीम मणिपाल एज्युकेशन एंड मेडिकल ग्रुप मणिपाल टाइगर्स को स्पोंसर कर रहा है। इन सभी टीमों के खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है, जहां इंडिया कैपिटल्स के लिए गौतम गंभीर, गुजरात जॉयंट्स के वीरेन्द्र सहवाग के अलावा भीलवाड़ा किंग्स के लिए इरफान पठान और मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह होंगे।

सभी टीमों में 16-16 खिलाड़ी रखे गए हैं, जिसमें पूरी तरह से संतुलन को ध्यान में रखा गया है। टीम में कई विदेशी दिग्गजों के नाम है, जहां क्रिस गेल, मुथैया मुरलीधरन, जैक कालिस, शेन वॉटसन रॉस टेलर जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आएंगे।

आईए डालते हैं सभी टीमों पर एक नज़र

गुजरात जॉयट्स (अडानी स्पोर्ट्सलाइन)

वीरेन्द्र सहवाग (कप्तान), पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, एल्टन चिगुंबुरा, क्रिस ट्रेमलेट, रिचर्ड लेवी, ग्रीम स्वान, जोगिंदर शर्मा, अशोक डिंडा, डेनियल विटोरी, केविन ओब्रायन, स्टुअर्ट बिन्नी, मिचेल मैक्लेनाघन, लेंडल सिमंस, मनविंदर बिस्ला, अजंता मेंडिस

इंडिया कैपिटल्स(जीएमआर स्पोर्ट्स)

गौतम गंभीर (कप्तान), रवि बोपारा, फरवेज महारूफ, मिचेल जॉनसन, जैक कैलिस, पंकज सिंह, रॉस टेलर, प्रॉस्पर उत्सेया, जॉन मूनी, मशरफे मुर्तजा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, रजत भाटिया, लियाम प्लंकेट, असगर अफगान, दिनेश रामदीन, प्रवीण तांबे

भीलवाड़ा किंग्स (भीलवाड़ा ग्रुप)

इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, सुदीप त्यागी, टिनो बेस्ट, ओवैस शाह, टिम ब्रेसनन, शेन वॉटसन, एस श्रीसंत, निक कॉम्पटन, मैट प्रायर, समित पटेल, फिडेल एडवर्ड्स, विलियम पोर्टरफील्ड, नमन ओझा , मोंटी पनेसर

मणिपाल टाइगर्स (मणिपाल एजुकेशन और मेडिकल ग्रुप)

हरभजन सिंह (कप्तान), ब्रेट ली, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, वीआरवी सिंह, परविंदर अवाना, रीतिंदर सिंह सोढ़ी, रोमेश कालूवितराना, दिमित्री मास्करेनहास, लांस क्लूजनर, रेयान साइडबॉटम, मोहम्मद कैफ, फिल मस्टर्ड, कोरी एंडरसन, इमरान ताहिर, डेरेन सैमी, मुथैया मुरलीधरन