Home क्रिकेट Kohli vs Root: विराट कोहली और जो रूट में कौन है टेस्ट...

Kohli vs Root: विराट कोहली और जो रूट में कौन है टेस्ट में बेहतर बल्लेबाज? युवराज सिंह ने दिया अनोखा जवाब

49

Kohli vs Root:  विश्व क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में 4 ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिनका बहुत ही जबरदस्त प्रभाव रहा है। जिसमें भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और इंग्लैंड के जो रूट हैं। इन चारों ही बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए और एक-दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आने के बाद तो इन्हें फैब-4 की गिनती में रखा जाता है। जिसमें इन दिनों खासकर विराट कोहली और जो रूट की अलग तरह से तुलना की जाती है।

Kohli vs Root
Kohli vs Root

टेस्ट में विराट या रूट, कौन है बेहतर बल्लेबाज?

टीम इंडिया के किंग विराट कोहली बिना किसी शक और सवाल के वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। ओवर ऑल फॉर्मेट की बात करें तो कोहली का सानी कोई नहीं है। लेकिन बात जब इस वक्त के सबसे अच्छे टेस्ट बल्लेबाज की करें तो इसमें शायद जो रूट विराट कोहली से बीस ही साबित होंगे। ये इंग्लिशमैन रेड बॉल फॉर्मेट में धमाल मचा रहा है। जो रूट ने अपनी जड़े टेस्ट क्रिकेट में विराट की तुलना में कुछ ज्यादा गहरायी से स्थापित कर दी है। ऐसे में रूट को टेस्ट को टेस्ट में विराट से बेहतर मानने वालों की लिस्ट काफी लंबी है।

Kohli vs Root
Kohli vs Root

ये भी पढ़े-Virat Kohli: चेपॉक में सुपर फ्लॉप रहे किंग कोहली, लेकिन कर गए ये खास कमाल, सचिन के बाद बने दूसरे भारतीय

युवराज सिंह ने विराट और जो रूट की तुलना पर दिया खास जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने क्लब पेरियार फायर पॉडकास्ट पर चर्चा करने आए। जहां उन्होंने विराट कोहली और जो रूट के बीच टेस्ट क्रिकेट में तुलना को लेकर बहुत ही दिलचस्प जवाब दिया। युवराज सिंह के इस जवाब ने दिल जीत लिया। जहां युवी ने मौजूदा फॉर्म और आंकड़ों के हिसाब से इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट को बेहतर बताया। लेकिन साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के अलावा विश्व में बाकी जगह खेलने के मामले में कोहली को बेहतर बताया।

युवी ने रूट को टेस्ट में बताया बेहतर, ओवरऑल फॉर्मेट में कोहली को बताया पसंद

इस धाकड़ खिलाड़ी ने कहा कि, “अगर आप फॉर्म के आधार पर पूछ रहे हैं तो मैं जो रूट का नाम लूंगा, लेकिन मैं यह भी देखूंगा कि वो किस जगह और किस देश में खेल रहे हैं। अगर रूट इंग्लैंड में खेल रहे हैं तो मैं जरूर उन्हें अपनी वर्ल्ड XI में रखूंगा। बाकी जगहों पर मैं विराट कोहली का चयन करूंगा। रूट टेस्ट क्रिकेट में किसी के रोके नहीं रुक रहे हैं और हर एक टीम के खिलाफ रन बना रहे हैं। वो टेस्ट मैचों में अच्छे हैं, लेकिन मैं हर तरह के क्रिकेट में विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ मानता हूं।”