Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले ही दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। उस हार के बाद टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम कर उस गम को कम किया है। भारत और आयरलैंड के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले दोनों ही मैचों को टीम इंडिया ने अपने नाम किया। इस सीरीज का बुधवार को तीसरा और अंतिम मैच बारिश की वजह से धुल गया और इसके साथ ही सीरीज में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय युवा टीम ने 2-0 से जीत हासिल की।
जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीती सीरीज
आयरलैंड के खिलाफ इस 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले मैच में आयरलैंड को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 2 रन से हराया, तो वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 33 रनों से जीत हासिल की। डबलिन के द विलेज ग्राउंड में खेले जाने वाले तीसरे मैच में बारिश ने पूरी तरह से खेल को बर्बाद कर दिया और बुमराह की कप्तानी में पहली बार में ही क्लीन स्वीप करने का मौका भी नहीं मिल सका, लेकिन यहां पर पहली बार लिमिटेड ओवर्स में कप्तानी कर रहे बुमराह ने अपने कप्तानी से खास छाप छोड़ी और खुद भी भारत की कप्तानी करने को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
ये भी पढ़े-ICC WC 2023: सौरव गांगुली हुए इन 2 युवा खिलाड़ियों से प्रभावित, वर्ल्ड कप में जगह देने की कर दी मांग
भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करना है गर्व की बात
आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जीत के बाद भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि, “मुझे काफी समय बाद मैदान पर लौटकर अच्छा लग रहा है। मैच के लिए काफी समय का इंतजार करना बोरिंग होता है। सुबह से मौसम बहुत सुहावना था, लेकिन इसके बाद अचानक से बारिश हो गई और ये मैच नहीं हो सका।“
जसप्रीत बुमराह से इसके बाद उनकी इस दौरे पर कप्तानी को लेकर सवाल किय. गया तो उन्होंने कहा कि, “भारतीय टीम की कप्तानी करना बेहद गर्व की बात है। हमारी टीम के सारे खिलाड़ी जोश से भरे है। आपको जब भी मौके मिले, प्रदर्शन करने होंगे। एक क्रिकेटर के तौर पर आप हमेशा जिम्मेदारी लेना चाहते हैं।“
अपनी कप्तानी से बुमराह ने छोड़ी खास छाप
भारतीय टीम के आयरलैंड के दौरे पर टीम के कईं बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया और वहीं 11 महीनों के बाद क्रिकेट के मैदान में टीम इंडिया की जर्सी में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह को युवा टीम की कमान सौंपी गई। इस सीरीज में कप्तान के तौर पर बुमराह ने खासा प्रभावित किया। उन्होंने पूरी परिपक्वता के साथ मैदान में फैसले लिए और हर किसी को अपनी नेतृत्व क्षमता से प्रभावित किया। जिसमें उन्होंने बॉलिंग से लेकर बैटिंग ऑर्डर तक के फैसले बहुत ही सूझबूझ से लिए। इसके अलावा खुद उन्होंने अपनी कमबैक सीरीज में प्रदर्शन भी काफी शानदार किया, जहां उन्होंने 2 मैचों में 4 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज भी जीता।