ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर इस वक्त बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस मेगा इवेंट का बिगुल 19 फरवरी से बजने वाला है। जिसे लेकर अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस इवेंट के लिए सभी टीमें जोर-शोर से तैयारी में जुटी हैं। जिनकी नजरें किसी तरह 9 मार्च को होने वाले खिताब को हासिल करने पर टिकी हैं। तो क्या टीम इंडिया इस इवेंट के लिए तैयार है?
पाकिस्तान से होने वाले ब्लॉकबस्टर के लिए कितनी तैयार है टीम इंडिया?
रोहित शर्मा एंड कंपनी की सबसे बड़ी टक्कर 23 फरवरी को पाकिस्तान से होने जा रही है। अपने सबसे बड़े आर्च राइवल से होने जा रहे इस महामुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम कितनी तैयार है? टीम इंडिया पाकिस्तान से होने वाले मैच के लिए अपने आपको कितना तैयार कर लिया है? ये तमाम सवाल फैंस के मन में हैं। क्योंकि वो चाहते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में भले जो हो, लेकिन ये वो मैच है, जिसे टीम इंडिया को हर हाल में जीतना चाहिए। ऐसे में टीम इंडिया इस मैच के लिए कितना तैयार है। इस बात का जवाब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दिया है।
कप्तान रोहित शर्मा ने बतायी टीम की तैयारी
जी हां… शनिवार को मुंबई में बीसीसीआई के हेड क्वार्टर पर एन्यूल अवार्ड सेलेमनी का आयोजन किया गया। इस अवार्ड सेरेमनी के दौरान टीम इंडिया के तमाम छोटे-बड़े खिलाड़ी पहुंचे थे और इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को पाकिस्तान से होने वाले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार बताया है।
पाकिस्तान के खिलाफ हम जाएंगे और अच्छा खेलेंगे- रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, “हमने पिछले तीन सालों में काफी कुछ किया है। भारत पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हमारे लिए एक मैच की तरह ही है। हम उस दिन कोशिश करेंगे, जो हमारे लिए बेस्ट हो वो हम करें। उस एक मैच को लेकर हमारी टीम में खास बात नहीं हो रही है। हम जाएंगे और अच्छी तरह से खेलेंगे।“
इसके बाद रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप का जीत को याद करते हुए कहा कि, “टी-20 विश्व कप 2024 में हमने अच्छा प्रदर्शन किया और चैंपियन बने। अब हम दूसरे इवेंट की ओर जा रहे हैं। हर खिलाड़ी अपने मुताबिक तैयारी कर रहा है। कुछ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, जबकि कुछ इंटरनेशनल मंच पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जब समय आएगा तो हम चुनौतियों पर ध्यान देंगे।“