Home क्रिकेट Lucknow Super GiantsIPL Auction 2024:  ट्रेविस हेड हुए ऑरेंज आर्मी के साथ,...

Lucknow Super GiantsIPL Auction 2024:  ट्रेविस हेड हुए ऑरेंज आर्मी के साथ, इस कंगारू पर सनराइजर्स ने लगाया 6.80 करोड़ का दांव

1624

IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल होने वाले सत्र से पहले दुबई के कोका-कोला एरिना में इस समय मिनी ऑक्शन संपन्न हो रहा है। इस मिनी ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजी के बीच चल रही होड़ के बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नाम कर लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुई जबरदस्त रेस में सनराइजर्स हैदराबाद ट्रेविड हेड के पीछे पड़ गया और आखिरकार उन्होंने इस खिलाड़ी को 6.80 करोड़ रुपये में अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की।

IPL Auction 2024
Travis Head

ट्रेविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.80 करोड़ में खरीदा

ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियों में रहने वाले ट्रेलिस हेड 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ इस ऑक्शन में उतरे थे, जिसके बाद उन्हें लेकर चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच काफी रेस देखने को मिली और आखिरकार ऑरेंज आर्मी ने बड़ा दांव खेलते हुए अपने पाले में कर ही लिया।

IPL Auction 2024
Travis Head IPL

ये भी पढ़े-IPL Auction 2024:ऑक्शन की टेबल पर पहली बार टेबल पर दिखेंगे कप्तान, ये फ्रेंचाइजी कप्तान को भेजकर रचेगी इतिहास

वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ट्रेविस हेड रहे थे नायक

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने पिछले ही महीनें खत्म हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने शुरुआत के काफी मैचों में चोट की वजह से बाहर होने के बाद आखिरी पलों मे वापसी की थी। जिसमें वर्ल्ड कप के खिताबी जंग में भारत के खिलाफ उनकी पारी ने उन्हें जबरदस्त हाइप दी। जहां अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मैच में हेड ने 120 गेंदों में 137 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को खिताब दिलाया। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में कुल 6 मैचों में 54.83 की शानदार औसत और 127 की स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए, जिसमें 2 शतक जड़े।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी चला है हेड का जादू

टी20 फॉर्मेट में ट्रेविस हेड काफी खतरनाक बल्लेबाज रहे हैं। जिसमें उनके टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डाले तो वहां उन्होंने 2016 में डेब्यू करने के बाद से अब तक केवल 23 मैच ही खेले हैं, जिसमें 22 पारियों में उन्होंने करीब 147 की स्ट्राइक रेट और करीब 30 की औसत से 554 रन बनाए हैं। ओवर ऑल टी20 करियर में वो 107 मैचों में 27.71 की औसत और 134 की स्ट्राइक रेट से 2494 रन बना चुके हैं।

आईपीएल में ट्रेविस हेड का नहीं रहा है बड़ा करियर

आईपीएल के सर्किट पर ये कंगारू बल्लेबाज काफी सालों के बाद दिखेगा। इससे पहले वो इस मेगा टी20 लीग में साल 2016 और 2017 में खेले हैं। जिसमें हेड ने 10 मैचों में 29.29 की औसत और करीब 139 की स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए हैं। उसके बाद से उन्हें इस लीग में कोई खरीददार नहीं मिल सका था। लेकिन हाल के सालों में जिस अंदाज में उन्होंने प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए तो उन्हें मौका मिलना ही था।