IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रविवार, 30 मार्च को डबल हेडर मैच खेले गए। इस सीजन के दूसरे डबल हेडर के दिन दिल्ली कैपिटल्स ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से 7 विकेट से शिकस्त दे डाली। तो वहीं इसके बाद दिन के दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का आमना-सामना हुआ। जहां रॉयल्स ने पहली जीत अपने नाम करते हुए 6 रन से मैच अपने नाम किया।
आईपीएल के इस सीजन रविवार को खेले गए दिन के विशाखापट्टनम में खेले गए पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सिर्फ 163 रन के स्कोर पर सिमट गई। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने इस टारगेट को 16 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। जहां मिचेल स्टार्क मैच के हीरो रहे। वहीं दिन का दूसरा मैच गुवाहाटी में खेला गया। जहां राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट पर 182 रन का स्कोर किया। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी और मैच 6 रन से गंवा दिया
ये भी पढ़े- IPL Auction 2025:आईपीएल मेगा ऑक्शन की तारीख आयी सामने! लेकिन फंस सकता है ये बड़ा पेंच
IPL 2025 में ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 बल्लेबाज
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रविवार को डबर हेडर में दिन का दूसरा मैच खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में लखनऊ सुपरजायंट्स के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन कायम हैं। उनके नाम 2 मैच में 145 रन हैं। इसके बाद गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन का नंबर आता है। उन्होंने 2 मैच में 137 रन बनाए हैं। तीसरे पर ऑरेंज आर्मी के ट्रेविस हेड आ गए हैं। हेड ने 3 मैच में 136 रन बनाए हैं। चौथे स्थान पर लखनऊ के मिचेल मार्श का नंबर है। मार्श 2 मैच में 124 रन बना चुके हैं। तो पांचवें पर सनराइजर्स की सनसनी अनिकेत वर्मा आ गए हैं। उन्होंने 3 मैच में 117 रन बनाए हैं।
1. निकोलस पूरन (LSG)- 145 रन
2. साई सुदर्शन (GT)- 137 रन
3. ट्रेविस हेड (SRH)- 136 रन
4. मिचेल मार्श (LSG)- 124 रन
5. अनिकेत वर्मा (SRH) – 117 रन
IPL 2025 में पर्पल कैप की रेस में टॉप-5 गेंदबाज
आईपीएल के इस सीजन में रविवार को सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला। जहां चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद ने 3 मैच में 9 विकेट लेकर अपना स्थान मजबूत कर लिया। तो वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार हैं। उन्होंने 2 मैच में 8 विकेट ले डाले हैं। इसके बाद तीसरे पर सीएसके के खलील अहमद है। उनके नाम 3 मैच में 6 विकेट हैं। तो वहीं चौथे पर लखनऊ के शार्दुल ठाकुर का नंबर है। उन्होंने 2 मैच में 6 विकेट झटके हैं। तो पांचवें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव आ गए हैं। उन्होंने 2 मैच में 5 विकेट हासिल किए हैं।
1. नूर अहमद (CSK)- 9 विकेट
2. मिचेल स्टार्क (DC)- 8 विकेट
3. खलील अहमद (CSK) – 6 विकेट
4. शार्दुल ठाकुर (LSG)- 6 विकेट
5. कुलदीप यादव (DC) – 5 विकेट