IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का एक्साइटमेंट अपने पूरे शबाब पर नजर आ रहा है। जहां इस बार के सीजन में हर दिन के साथ नए-नए कमाल देखने को मिल रहे हैं। कभी तो आईपीएल में पहली बार खेल रहे युवा प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है। तो किसी मैच में आईपीएल के इतिहास के पके हुए चावल यानी दिग्गज खिलाड़ियों का भी जबरदस्त दमखम देखने को मिल रहा है। और इसी रोमांच के बीच सीएसके और आरसीबी के बीच खेले गए मैच में खास रिकॉर्ड बने हैं।
RCB से CSK को मिली मात, लेकिन धोनी-जडेजा ने किया कारनामा
शुक्रवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होम टीम चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच एक ब्लॉकबस्टर मैच देखने को मिला। जहां चेन्नई के चेपॉक के किले को आरसीबी ने 18 साल के बाद फतेह करते हुए 50 रन की शानदार जीत हासिल की। आरसीबी ने तो इतना लंबा इंतजार इस जीत के साथ पूरा कर लिया। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के 2 बड़े दिग्गज खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की हार के बीच बहुत ही खास कमाल अपने नाम कर दिए हैं।
ये भी पढ़े-MS Dhoni: कब रिटायरमेंट लेंगे महेन्द्र सिंह धोनी? धोनी के संन्यास का ताजा अपडेट आया सामने
रवींद्र जडेजा ने 3000 रन और 100 विकेट का किया डबल
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अपनी टीम के लिए आरसीबी के खिलाफ इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और जीत तो नहीं दिला सके। लेकिन उन्होंने इस मैच के दौरान एक बड़ा कमाल किया है। वो आईपीएल के इतिहास में 100 विकेट और 3000 रन का डबल करने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। जडेजा ने इस मैच में 19 गेंद में 25 रन की पारी खेली और वो इसके साथ ही आईपीएल में 3000 रन पूरे करने में सफल रहे।
धोनी बने आईपीएल में CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लीजेंड बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने एक और ऐतिहासिक कमाल किया है। एमएस धोनी ने आरसीबी के खिलाफ इस मैच में 16 गेंद में नाबाद 30 रन बनाए। इसके साथ ही वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा है। रैना ने सीएसके की जर्सी में इस लीग में 4687 रन बनाए थे। जिसके बाद अब धोनी इस रिकॉर्ड सले आगे निकल चुके हैं और वो अब सीएसके की जर्सी में 4699 रन बना चुके हैं।