Harshal Patel Create History in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में एक से एक ऐतिहासिक कारनामें हुए हैं। इन कारनामों में दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं तो कुछ अनजाने चेहरे भी रहे हैं। आईपीएल के सफर में ऐतिहासिक कारनामों की सूची में स्टार तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इतिहास रच दिया है। आईपीएल के 18वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे हर्षल पटेल ने वो कमाल किया है जो आज तक ना तो लसिथ मलिंगा कर सके, ना ही जसप्रीत बुमराह और ना युजवेंद्र चहल कर सके हैं।

Harshal Patel
IPL 2025

हर्षल पटेल ने आईपीएल में रचा इतिहास

जी हां… हरियाणा से नाता रखने वाले हर्षल पटेल ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिससे उन्होंने एक झटके में ही दिग्गज गेंदबाजों को पीछे कर दिया है। आईपीएल 2025 में हर्षल पटेल ने 19 मई सोमवार को ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है। उन्होंने इस दिन लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में अपने आईपीएल के करियर के 150 विकेट पूरे किए। इसके साथ ही वो इस लीग के इतिहास में सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़े-IPL Mega Auction 2025: 3 अनकैप्ड खिलाड़ी जिन पर आईपीएल नीलामी के पहले दिन लगी सबसे बड़ी बोली

सबसे कम गेंदों में 150 विकेट पूरे करने वाले बने गेंदबाज

हर्षल पटेल ने 150 विकेट सिर्फ 117 मैचों में पूरे किए। हालांकि लसिथ मलिंगा ने तो 150 विकेट केवल 105 मैचों में ही पूरे कर डाले थे। लेकिन यहां हर्षल पटेल ने मैचों के हिसाब से नहीं बल्कि सबसे कम गेंदों में 150 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने 2381 गेंदों में 150 विकेट लेने का कमाल किया। इस मामले में हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस और श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मलिंगा ने 150 विकेट तक पहुंचने के लिए 2444 गेंदें ली थी।

हर्षल पटेल ने तोड़ा लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड, 2381 गेंद में पूरे किए 150 विकेट

इस लीग में हर्षल पटेल ने तो इस रिकॉर्ड में नंबर-1 स्थान को अपने नाम कर लिया। वहीं इस लिस्ट में लसिथ मलिंगा के बाद तीसरे स्थान पर स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं। उन्होंने 2543 गेंदों में 150 विकेट पूरे किए थे। लिस्ट में चौथे स्थान पर ड्वेन ब्रावो रहे हैं। उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए 2656 गेंदें ली थी। तो वहीं जसप्रीत बुमराह भी लिस्ट का हिस्सा हैं और टॉप-5 में शामिल हैं। उन्होंने 2832 गेंद में ये मुकाम हासिल किया था।