IPL Auction 2024: ऑक्शन में 11 देशों से हैं 119 विदेशी खिलाड़ी, जानें किस देश से कितने खिलाड़ी, पूरी लिस्ट एक नजर में

IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन को लेकर इन दिनों सुगबुगाहट हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है। वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े केशरिच टी20 लीग आईपीएल के मिनी ऑक्शन को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा लगातार बढ़ती जा रही है, जहां सोमवार रात को आईपीएल के होस्ट भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ने ऑक्शन में उतरने वाले खिलाड़ियों के नामों पर अंतिम मुहर लगा दी है, जिसके साथ ही अब 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों के नाम पूरी तरह से तय हो चुके हैं।

बीसीसीआई ने ऑक्शन के लिए शॉर्ट लिस्ट किए 333 खिलाड़ी

आईपीएल मिनी ऑक्शन के लिए भारत सहित दुनियाभर के क्रिकेटिंग देशों के कुल 1166 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनकी अंतिम डैड लाइन 30 नवंबर को रखी गई थी। रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से शॉर्ट लिस्ट कर दिया गया है और इसके लिए कुल 333 खिलाड़ियों की अंतिम सूची बीसीसीआई ने सोमवार को जारी की। जिसमें भारत के 214 खिलाड़ियों को ऑक्शन में उतरने का मौका मिलने जा रहा है, तो वहीं बाकी देशों के 119 खिलाड़ी नीलामी के मैदान में होंगे।

IPL Auction 2024
IPL Auction 2024

ये भी पढ़े-IPL Auction 2024: वर्ल्ड कप के नायक ट्रेविस हेड पर होंगी इन 5 फ्रेंचाइजी की नजरें

इंग्लैंड से सर्वाधिक 25 खिलाड़ी, 11 देश के 119 खिलाड़ी शामिल

मिनी ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले 333 खिलाड़ियों में भारत के तो 214 खिलाड़ी हैं, तो वहीं बाकी 119 खिलाड़ियों को 11 क्रिकेट देशों से लिया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा खिलाड़ी क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड से हैं। इंग्लैंड के 25 खिलाड़ियों ने जगह बनायी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के 21 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के 18, वेस्टइंडीज के 16 और न्यूजीलैंड के 14 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया है। इसके साथ ही अफगानिस्तान के 10, श्रीलंका के 8 और बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी हैं। जिम्बाब्वे से 2 खिलाड़ी तो वहीं नीदरलैंड और आयरलैंड से 1-1 खिलाड़ी को सूची में जगह मिली है।

जानें किस देश से कितने खिलाड़ी, पूरी लिस्ट

इंग्लैंड- 25 खिलाड़ी

फिल साल्ट, आदिल राशिद, हैरी ब्रुक, क्रिस वोक्स, जेम्स विंस, रेहान अहमद, ब्रायडन कार्से, टॉम कुरेन, जॉर्ज गार्टन, जेमी ओवरटन, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, बेन डकेट, गस एटकिंसन, रिचर्ड ग्लीसन, ओली रॉबिन्सन, जॉर्ज स्क्रिमशॉ, ओली स्टोन, ल्यूक वुड, बेनी हॉवेल, क्रिस वुड, क्रिस जॉर्डन, टॉम कोहलर-कैडमोर, सैमुअल हैन,  टाइमल मिल्स

 ऑस्ट्रेलिया- 21 खिलाड़ी

पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस, जोश हेज़लवुड, मिशेल स्टार्क, ट्रैविस हेड,  एश्टन टर्नर, एश्टन एगर, वेस्ले एगर, बेन कटिंग, सीन एबॉट, डैनियल सैम्स, मैथ्यू शॉर्ट, रिले मेरेडिथ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, विलियम साल्ज़मैन, लांस मॉरिस , जाय रिचर्डसन, बिली स्टैनलेक, बेन ड्वारशुइस, स्पेंसर जॉनसन,

दक्षिण अफ्रीका- 18 खिलाड़ी

ट्रिस्टन स्टब्स, तबरेज शम्सी, रीज़ा हेंड्रिक्स, वियान मुल्डर, रासी वान डेर डुसेन, राइली रोसो, गेराल्ड कोएट्जी,  केशव महाराज, ड्वेन प्रीटोरियस, जॉर्ज लिंडे, वेन पार्नेल, लिजार्ड विलियम्स, कॉर्बिन बॉश, डुआन जानसन, क्वेना मफाका, नंद्रे बर्गर, प्रेनेलन सुब्रायन, ओटनील बार्टमैन

ये भी पढ़े- IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे 5 कम उम्र के खिलाड़ी जिन पर लगी बोली

वेस्टइंडीज- 16 खिलाड़ी

जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, अकील होसेन, रोवमैन पॉवेल, ब्रैंडन किंग, शेरफेन रदरफोर्ड, फैबियन एलन, मैथ्यू फोर्ड, एलिक अथानाजे, कीमो पॉल, ओडियन स्मिथ, ओबेड मैकॉय, ओशेन थॉमस, शमर जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स

न्यूजीलैंड- 14 खिलाड़ी

लॉकी फर्ग्यूसन, मार्क चैपमैन, कॉलिन मुनरो, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, टिम साउदी, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र,  जेम्स नीशम, विलियम ओरूर्के, फिन एलन

अफगानिस्तान-10 खिलाड़ी

मोहम्मद नबी, मुजीब रहमान, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, कैस अहमद, इज़हारुलहुक नवीद, अजमतुल्ला उमरजई, फरीद अहमद, अल्लाह गजनफर, मोहम्मद वकार सलामखिल

श्रीलंका- 8 खिलाड़ी

दासुन शनाका, कुसल मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, चरिथ असलांका, दुष्मंता चमीरा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका,  नुवान तुषारा

बांग्लादेश- 3 खिलाड़ी

मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, एमडी शोरफुल इस्लाम

जिम्बाब्वे- 2 खिलाड़ी

रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी

नामीबिया- 1 खिलाड़ी

डेविड विसे

नीदरलैंड्स-1 खिलाड़ी

पॉल वान मीकेरेन

ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।

Kalp Kalal के अन्य लेख

Team India: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कौन बनेगा टीम इंडिया का वनडे कप्तान? क्या रोहित शर्मा की होगी छुट्टी? सामने आया बड़ा अपडेट

Team India Tour of Australia: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में जलवा दिखा रही है। टीम इंडिय...

Test Sixes: MS धोनी से बड़े सिक्सर किंग बने रवींद्र जडेजा, जानें भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

Most Test Sixes For Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास र...

Marufa Akther: महिला क्रिकेट में हुई बुमराह-स्टार्क से भी खतरनाक बॉलर की एन्ट्री, इनस्विंग से बल्लेबाजों के उड़े होश

Marufa Akther:  क्रिकेट जगत में मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के स्...