
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें एडिशन का सफर अब सिर्फ एक कदम की दूरी पर खड़ा है। इस मेगा इवेंट का कारवां अपने 2 महीनों से भी ज्यादा के सफर का पार कर खिताबी जंग के करीब खड़ा है। आईपीएल के इस सीजन का ग्रैंड फिनाले रविवार 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बीच होगा। ये फाइनल मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस फाइनल मैच के लिए दोनों ही फाइनलिस्ट टीमें तैयार खड़ी हैं, जिसमें दोनों ही किसी से कम नहीं हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स है खिताब की हॉट फेवरेट
आईपीएल के ग्रैंड फिनाले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़े ही ग्रैंड तरीके से एन्ट्री की है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस टीम ने इस पूरे सीजन धमाकेदार प्रदर्शन के बूते बहुत ही आसानी के साथ फाइनल में जगह बनायी। कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन की सबसे बेहतरीन टीम साबित हुई, जिन्होंने लीग राउंड के अपने 14 मैच में 9 मैच जीते तो सिर्फ 3 मैच में उन्हें हार मिली और वो 20 अंक लेकर टॉप पर रहे। इसके बाद उन्होंने क्वालिफायर-1 मैच में सनराइजर्स को मात देकर फाइनल का टिकट कटाया। केकेआर को अब खिताब का भी सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

केकेआर के लिए चेपॉक की चुनौती नहीं रही है आसान
कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल के 17वें सीजन में जीत का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि इस टीम का फॉर्म बहुत ही जबरदस्त है। बल्लेबाज अपने पूरे शबाब पर हैं, तो वहीं गेंदबाज भी पूरी फॉर्म में दिख रहे हैं। ऐसे में इनका खिताब छूने का चैलेंज आसान तो लग रहा है, लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिससे केकेआर के लिए चेपॉक की चुनौती को पार करना इतना आसान नहीं होने वाला है। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है वो चुनौती, जो केकेआर को कर सकती है परेशान
चेपॉक में कोलकाता को 13 मैच में सिर्फ 4 में मिली है जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स के चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड यानी चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में रिकॉर्ड्स की बात करें तो यहां पर केकेआर के सामने काफी चुनौती रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक आईपीएल के इतिहास में कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 4 मैचों में जीत मिल सकी है। तो वहीं पर्पल आर्मी को 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में साफ है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए फाइनल मैच में चेपॉक की चुनौती को पार करना इतना आसान नहीं होने वाला है, जैसा सोचा जा रहा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास हैं 2 खिताब
शाहरुख खान के स्वामित्व वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीम है। केकेआर इस लीग के पहले ही सीजन से खेल रही हैं। जहां इनके खाते में आईपीएल की 2 चमचमाती ट्रॉफी है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर की कप्तानी में ये दोनों ही खिताब अपने नाम किए थे। पहली बार केकेआर ने साल 2012 में टाइटल जीता था। तो इसके बाद इस टीम को 2014 में दूसरी बार खिताब जीतने में सफलता मिली थी। अब केकेआर खिताबी हैट्रिक लगाने के लिए तैयार है।
पूरे लेख को पढ़ें
क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
पूरा लेख पढ़ें