Home क्रिकेट IPL 2024: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल मैच खेलने वाले...

IPL 2024: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल मैच खेलने वाले प्लेयर्स, टॉप-5 में रोहित शर्मा समेत कईं दिग्गज नहीं हैं शामिल

452

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें एडिशन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट के लिए फैंस, खिलाड़ी और सभी टीमें हर कोई बहुत ही उत्सुक नजर आ रहा है। जहां इस खिताब को पाने के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। आईपीएल के इस सीजन में शामिल होने वाला हर एक खिलाड़ी फाइनल मैच का गवाह बनना चाहता होगा, हर एक खिलाड़ी की ख्वाहिश होगी कि वो इस बार सीजन का खिताबी मुकाबला खेले। क्योंकि ये एक बहुत ही खास और यादगार अनुभव होता है।

IPL 2024
Most Final

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी

आईपीएल के अब तक 16 सीजन हो चुके हैं। जिसमें लगभग हर एक टीम फाइनल में पहुंची हैं और कईं खिलाड़ी फाइनल मैच खेलने का अनुभव हासिल कर चुके हैं। इसी बीच आपके सामने हम एक बहुत ही स्पेशल आर्टिकल लेकर आए हैं, जिसमें आपको बताते हैं आईपीएल के अब तक के इतिहास में कौन से वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा फाइनल मैच खेले हैं। तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं वो टॉप-5 प्लेयर जिनके नाम हैं सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल मैच खेलने का रिकॉर्ड…

IPL 2024
IPL Trophy CSK

ये भी पढ़े-IPL 2024: सरफराज खान की होने वाली है आईपीएल-17 में एन्ट्री, इस टीम ने कर ली टिकट देने की पूरी तैयारी!

#5. आर अश्विन (CSK,DC, RR)- 7 बार

आईपीएल के सबसे दिग्गज गेंदबाजों मे से एक आर अश्विन ने इस लीग में 2009 में कदम रखा। वो शुरुआत मे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले, जहां उन्होंने 2010, 2011 के बाद 2012 और 2013 में फाइनल मैच खेले। इसके बाद वो इस टीम की तरफ से 2015 में भी फाइनल मैच का हिस्सा रहे। इसके बाद अश्विन की टीम भी बदलती रही। आखिर मेंआर अश्विन इसके बाद 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ फाइनल मैच खेलने में सफल रहे। 2022 में अश्विन राजस्थान रॉयल्स की टीम में पहुंचे। यहां पर उन्होंने इस टीम की जर्सी में पहले ही सीजन में फाइनल मैच खेला और इसके साथ ही कुल 7 फाइनल मैच खेलने में सफल रहे।

#4. सुरेश रैना (CSK)- 8 बार

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए महेन्द्र सिंह धोनी के बाद अगर किसी खिलाड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया तो सुरेश रैना रहे हैं। धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस थाला कहते हैं, तो रैना चिन्ना थाला है। सुरेश रैना को फाइनल खेलने का खूब अनुभव है। वो इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही सभी फाइनल मैच खेले, जिसमें 2008 के पहले फाइनल के बाद 2011, 2012 और 2013 में खेले। इसके बाद वो 2015 में भी फाइनल खेले। वहीं 2018 में चेन्नई में वापसी पर फिर से फाइनल खेले। रैना ने 2019 और 2021 में फाइनल खेलकर कुल 8 फाइनल खेले हैं।

#3. अंबाती रायडू (MI, CSK)- 8 बार

आईपीएल के इस लीग में अंबाती रायडू ने पहली बार साल 2010 में कदम रखा और पहली ही बार में मुंबई इंडियंस की जर्सी में फाइनल खेला। इसके बाद रायडू इसी टीम के साथ रहे जिन्होंने 2013, 2015 और 2017 में एक साल छोड़कर एक साल फाइनल मैच खेलते रहे।अंबाती रायडू ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में जुड़ने के बाद 2018 में फाइनल खेला तो इसके बाद 2019 में भी फाइनल में पहुंचें। इसके बाद रायडू ने 2021 और 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फाइनल मैच खेले और इस लीग में कुल 8 फाइनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने।

ये भी पढ़े-IPL शुरू होने से पहले ही धोनी के सामने खड़ी हुई बड़ी चुनौती, इस सीजन CSK की नैय्या कैसे पार लगाएंगे अपने “थाला”?

#2. रवीन्द्र जडेजा (RR, CSK)- 8 बार

आईपीएल के सबसे शानदार ऑलराउंडर में से एक रवीन्द्र जडेजा इस लीग के काफी अहम खिलाड़ी रहे हैं। वो पिछले कईं सालों से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हैं, और लगातार बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। उन्होंने इस मैच में8 बार आईपीएल फाइनल मैच खेला है, जिसमें वो सबसे पहले 2008 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले तो इसके बाद वो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में पहुंचने के बाद 2012 के बाद 2015 में खेले। इसके बाद जडेजा को 2018 में फिर चेन्नई के लिए फाइनल खेलने का मौका मिला और वो 2019, 2021 और 2023 में फाइनल खेले।

#1.  महेन्द्र सिंह धोनी (CSK, RPSG)– 11 बार

महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल के इतिहास के सबसे सफलतम कप्तान हैं, ये हर किसी को पता है। वो अपनी कप्तानी में 5 आईपीएल टाइटल जीत चुके हैं। जहां उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाया। तो साथ ही एमएस धोनी वो भी खिलाड़ी हैं, जो इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल मैच खेलने का अनुभव रखते हैं। वो साल 2008 से 2023 यानी 16 सीजन में 11 बार फाइनल खेल चुके हैं। ये एक जबरदस्त बात है, वो इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिताबी जंग का अनुभव देख चुके हैं। जिसमें वो 2008 में पहला फाइनल खेले, इसके बाद 2010,2011 2012, 2013, 2015, 2017 के बाद 2018, 2019, 2021 और 2023 में फाइनल मैच खेले।