Home क्रिकेट IPL 2024: मिनी ऑक्शन में 20 लाख की बेस प्राइज में भी...

IPL 2024: मिनी ऑक्शन में 20 लाख की बेस प्राइज में भी नहीं मिला भाव, अब करोड़पति बनने जा रहे हैं सरफराज, इन 3 टीमों के बीच लगी होड़

620

IPL 2024: 19 दिसंबर को जब आईपीएल के 17वें सत्र (IPL 17) के लिए मिनी ऑक्शन (Mini Auction 2024) हुआ, तो एक से एक महंगे रिकॉर्ड तोड़ खिलाड़ी खरीदें गए। मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आईपीएल इतिहास के सारें रिकॉर्ड तोड़ डाले। लेकिन वहीं 26 साल के सरफराज खान(Sarfaraz Khan) को 20 लाख की बेस प्राइज में भी भाव नहीं मिल सका। सरफराज खान का नाम जब सामने आया तो ऑक्शन टेबल पर मौजूद 10 फ्रेंचाइजी में से किसी ने भी भाव नहीं दिया और सरफराज खान अनसोल्ड रह गए। इस युवा खिलाड़ी के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका और निराशाजनक पल था। क्योंकि इतनी छोटी रकम में तो उन्होंने भाव नहीं मिलने का सपने में भी नहीं सोचा था।

IPL 2024
Sarfaraz Khan

20 लाख की बेस प्राइज में रह गए थे अनसोल्ड, अब सरफराज पर करोड़ों लुटानें को तैयार हैं टीमें

आईपीएल के ऑक्शन (IPL Auction 2024) में तो 20 लाख की बेस प्राइज में भी सरफराज खान को टीमें अपने साथ करने में आगे नहीं आयी, लेकिन पिछले 15 दिनों में तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। जहां इस खिलाड़ी को लेने के लिए अब टीमें सामने नहीं आ रही बल्कि टूट पड़ी हैं, जो 20 लाख नहीं बल्कि करोड़ से भी ज्यादा रकम चुकानें को तैयार दिख रही हैं। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच राजकोट टेस्ट मैच में सरफराज खान को डेब्यू का मौका मिला, जहां उन्होंने जबरदस्त परफॉरमेंस दिया। यहां सरफराज के बल्ले से जिस तरह की पारी निकली अब उसे ध्यान में रखते हुए आईपीएल की टीमें करोड़ों लुटाने के लिए तैयार हैं।

IPL 2024
Sarfaraz Khan

ये भी पढ़े-IPL 2024: लखनऊ सुपरजॉयंट्स में हुई इस बड़े खिलाड़ी की एन्ट्री, एक वक्त दुनिया के सबसे खतरनाक फिनिशर्स में होती थी गिनती

KKR, CSK और RCB के बीच सरफराज को लेने के लिए जोर-अजमाइश: रिपोर्ट्स

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें लेने के लिए एक नहीं बल्कि 3 टीमें अपनी ओर से पूरा जोर लगाती हुई नजर आ रही है। टेस्ट क्रिकेट में ड्रीम डेब्यू के बाद से ही सरफराज खान पर आईपीएल की टीमें नजर गड़ाएं हैं। जिसमें रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का नाम इस स्टार युवा खिलाड़ी को अपने साथ करने के लिए सबसे आगे माना जा रहा है। केकेआर के साथ ही कतार में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमों का नाम भी सामने आ रहा है। अभी तक किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो सरफराज खान की बल्ले-बल्ले होने वाली है।

ये भी पढ़े-IPL 2024: CSK की टीम IPL-17 के लिए कितनी है तैयार, जानते हैं टीम का Head to Head, Schedule, Winning Prediction, Full Squad सबकुछ एक नजर में

सरफराज खान आईपीएल में इन 3 टीमों का कर चुके हैं प्रतिनिधित्व

आईपीएल के मंच पर सरफराज खान कोई नए नहीं हैं, बल्कि वो 2015 से ही इस लीग में खेल रहे हैं। ये बात अलग है कि किसी भी टीम के लिए वो कुछ भी प्रभाव छोड़नें में नाकाम रहे। लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने अब तक 3 टीमों के लिए प्रतिनिधित्व कर लिया है, जिसमें वो 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल किए गए थे। इसके बाद मुंबई के इस तूफानी बल्लेबाज को पंजाब किंग्स ने भी अपने पाले में किया था, तो आखिरी वक्त वो दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में दिखे थे। सरफराज खान के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 50 मैच खेले हैं, जिसमें केवल 22.50 की साधारण औसत और 130.58 की स्ट्राइक रेट से 585 रन बनाएं हैं। इस दौरान उनके बल्ले से केवल 1 फिफ्टी निकली है।