Home क्रिकेट IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद से शर्मनाक हार झेलने के बाद लखनऊ के...

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद से शर्मनाक हार झेलने के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल दिखे बेबस, राहुल ने कहा- मेरा पास नहीं है कोई शब्द

258

IPL 2024: केएल राहुल ने अपनी कप्तानी में एक ऐसी हार का सामना किया, जो आईपीएल के इतिहास में अब तक ना तो कभी हुई है और ना ही किसी ने सपने में सोची थी। ये एक हार नहीं बल्कि होश उड़ा देने वाली हार है। जी हां…. लखनऊ सुपर जायंट्स को बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद से एक ऐसी करारी हार मिली है, जिसे उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। इस हार ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों का नहीं बल्कि उनके फैंस के भी होश उड़ा दिए।

IPL 2024
KL Rahul IPL

हेड-अभिषेक ने लखनऊ के गेंदबाजों की धज्जिया उड़ाई

हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने 165 रनों का चैलेंजिंग स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इस स्कोर को सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने धराशायी कर दिया। हेड और अभिषेक ने ताबड़तोड़ अंदाज में ऐसी बैटिंग कि इस स्कोर को ऑरेंज आर्मी ने बिना किसी विकेट खोए ही 9.4 ओवर यानी 62 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया। आईपीएल के इतिहास में ये 150 प्लस स्कोर का सबसे तेज रनचेज साबित हुआ।

IPL2024
SRH

ये भी पढ़े-T20 World Cup 2024: टीम इंडिया कैसे जीत सकती है टी20 वर्ल्ड कप का खिताब? ब्रायन लारा ने राहुल द्रविड़ को दी खास मंत्र

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा बने लखनऊ के गेंदबाजों का काल

लखनऊ सुपर जायंट्स 165 रन बनाने के बाद जब फील्डिंग के लिए उतरी तो उन्होंने भले ही जीत के बारे में ना सोचा होगा, लेकिन ये भी नहीं सोचा था कि उन्हें ऐसी हार मिलेगी, जो सालों तक याद रखी जाएगी। जो टीम पिछले कुछ सीजन से विरोधी टीमों के लिए चेज के लिए सबसे मुश्किल मानी जा रही थी, उस टीम की गेंदबाजी की ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने धज्जियां उड़ा दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने पावर प्ले में ही 107 रन जोड़ दिए। इसके बाद भी ये दोनों नहीं रूके और 10 ओवर से पहले मैच को खत्म कर दिया। इस करारी हार के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के पास कोई शब्द नहीं है। वो हार के बाद इतने बेबस दिखे कि वो ये तक कहने लगे कि ऐसी बैटिंग तो उन्होंने टीवी पर ही देखी थी।

राहुल ने कहा, मेरे पास सनराइजर्स की बैटिंग को लेकर नहीं कोई शब्द

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने मैच के बाद कहा कि, मैंने इस तरह की बल्लेबाजी टीवी पर देखी है, लेकिन ये अनरियल थी। मेरे पास इसके लिए शब्द नहीं हैं। वे जिस तरह से बॉल हिट कर रहे थे, हर चीज उनके पक्ष में जा रही थी। हमें उनके स्किल्स की तारीफ करनी होगी। उन्होंने छक्के ठोकने पर काम किया है। उन्होंने हमें दूसरी पारी में पिच के बारे में जानने का मौका ही नहीं दिया। फिर भी मुझे नहीं लगता कि पिच में बहुत ज्यादा बदलाव आया। उन्हें रोकना काफी मुश्किल काम था। वह पहली ही गेंद से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के मूड में आए थे।“

अगर हम 250 रन बना लेते तो वो भी कर लेते हासिल- राहुल

केएल राहुल ने इसके बाद आगे कहा कि, जब आप हारने वाली टीम होते हैं, तो आपके फैसलों पर सवाल खड़े हो जाते हैं। हम पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर पर बड़ा स्कोर बनाना चाहते थे, लेकिन मेरा मानना है कि हमने 40-50 रन कम बनाए। पावरप्ले में एक के बाद एक विकेट गंवाने के बाद हमने मोमेंटम खो दिया। फिर भी हमने आयुष और निकी के जरिए लड़ाई जारी रखी। अगर हम 250 रन भी बना लेते, तो वे इसे भी हासिल कर सकते थे।“