Home क्रिकेट IPL 2024 LSG vs PBKS: लखनऊ से उनके घर में खेलेगी पंजाब...

IPL 2024 LSG vs PBKS: लखनऊ से उनके घर में खेलेगी पंजाब किंग्स, जानें अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें मैच, ड्रीम-11 की भविष्यवाणी, कैसा होगा पिच और मौसम का हाल

2442

IPL 2024 LSG vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें एडिशन का सफर जोरों पर है। जहां एक के बाद एक धमाकेदार मैच देखने को मिल रहे हैं। इन मैचों के रोमांच के बीच आईपीएल का एक और शानदार शनिवार सामने खड़ा है। शनिवार के दिन इस बार डबल हेडर मैच नहीं हैं, बल्कि दिन में एक ही मैच लखनऊ सुपरजॉयंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में 11वें मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।

IPL 2024
LSG vs PBKS

आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपरजॉयंट्स अपने घर में पंजाब किंग्स का सामना करने जा रही है। लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में एकक अच्छे मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। एक तरफ केएल राहुल की टीम पहली जीत की तलाश में है, तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की नजरें पिछले मैच में हार के बाद जीत हासिल करने की कोशिश होगी।  

IPL 2024 LSG vs PBKS: लखनऊ सुपरजॉयंट्स बनाम पंजाब किंग्स मैच प्रीव्यू

लखनऊ सुपरजॉयंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले इस मैच में एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। इस मैच में दोनों ही तरफ जबरदस्त हिटर्स मौजूद हैं। एक तरफ राहुल, पूरन और स्टोइनिस होंगे तो दूसरी तरफ धवन के साथ ही लिविंगस्टोन, सैम कुरेन जैसे स्टार भरे पड़े हैं। ऐसे में इस मैच में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट

IPL 2024
LSG vs PBKS

ये भी पढ़े-IPL 2024: अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद में ही ठोकी फिफ्टी, लेकिन फिर भी गुरु हुए गुस्सा, मिली जोरदार फटकार, जानें क्या है पूरा मामला

IPL 2024 LSG vs PBKS: कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch

बीसीसीआई के बैनर तले खेले जानें वाली भारत की घरेलू सीरीज का ब्रॉडकास्टिंग राइट्स तो स्टार स्पोर्ट्स के पास नहीं है, लेकिन आईपीएल का ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क है। ऐसे में आप यहां पर इस लीग के सभी मैचों का मजा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठा सकते हैं। इस 17वें सीजन के मैचों के लिए आप हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर आप मजा ले सकते हैं, वहीं मोबाइल डिजिटल एप पर जियो सिनेमा एप पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

IPL 2024 LSG vs PBKS: पिच एवं मौसम रिपोर्ट

Pitch Report:- भारत में अक्सर ही बैटिंग पिच देखी जाती है। यहां पर ज्यादातर ऐसी पिच हैं, जहां रनों का अंबार लगता है। रनों की बारिश के बीच इस सीजन अब कारवां लखनऊ जा पहुंचा है। लखनऊ के श्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम की पिच पर लखनऊ सुपरजॉयंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाना है। इस मैच के लिए एक आइडल क्रिकेटिंग पिच है, जहां पर बल्लेबाजों के लिए भी मदद है, तो साथ ही स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में इस पिच पर एक कड़ी टक्कर देखी जा सकती है।  

Weather Report:- भारत में गर्मी का मौसम धीरे-धीरे अपने प्रभाव को दिखा रहा है। लेकिन कईं जगह इन दिनों आसमान में बादल छाए नजर आ रहे हैं। जब यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो वहां पर भी इस दिन लखनऊ में अधिकतम 37 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्शियस तक हो सकता है।  

IPL 2024 LSG vs PBKS: दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपरजॉयंट्स:- केएल राहुल(कप्तान), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, यश दयाल, मोहसिन खान

पंजाब किंग्स:- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर

IPL 2024 LSG vs PBKS: लखनऊ-पंजाब मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान

Dream-11 Team:- फिल साल्ट, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, आन्द्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा

Captain:-  केएल राहुल, सैम कुरेन

Vice Captain:- शिखर धवन, रवि बिश्नोई

IPL 2024 LSG vs PBKS: लखनऊ और पंजाब का फुल स्क्वॉड

लखनऊ सुपरजॉयंट्स:  केएल राहुल (कप्तान), क्रुणाल पंड्या,  क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, देवदत्त पडिक्कल, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह, यश ठाकुर, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा, मयंक यादव, मार्क वुड, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, शिवम मावी, एम. सिद्धार्थ, डेविड विली, एश्टन टर्नर, मोहम्मद अरशद खान

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जितेश शर्मा, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, सैम कुरेन, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट,  राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा , हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, शिवम सिंह, आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रिंस चौधरी, राइसी रोसो