IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2023) का 16वें सीजन बिल्कुल सिर पर खड़ा है। इस मेगा टी20 लीग में देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं, लेकिन कुछ टीमों को चोटिल खिलाड़ियों ने चिंता में डाल दिया है। लगभग हर एक टीम में कोई ना कोई खिलाड़ी चोटिल हो रहा है। इस लिस्ट में एक नाम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)का भी है, जिन्होंने अपना एक बड़ा खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा को खोया है। प्रसिद्ध कृष्णा(Prasidh Krishna) के बाहर होने बाद उनके स्थानापन्न खिलाड़ी को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है। इसी चर्चा को राजस्थान रॉयल्स ने विराम लगा दिया है।
राजस्थान रॉयल्स ने चुना प्रसिद्ध कृष्णा का रिप्लेसमेंट
आईपीएल के इस सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। जिसे लेकर अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-16 शुरू होने से ठीक कुछ दिन पहले प्रसिद्ध कृष्णा के स्थान पर तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को शामिल कर लिया है। आईपीएल के ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद संदीप शर्मा का इस सीजन खेलने का सपना टूटता दिखायी दे रहा था, लेकिन आखिर में राजस्थान रॉयल्स ने उन पर दांव लगा कर सपने को टूटने से बचा लिया।
स्विंग गेंदबाज संदीप शर्मा को अपनी टीम के साथ जोड़ा
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके स्टार तेज गेंदबाज संदीप शर्मा(Sandeep Sharma) का आईपीएल के पिछले कईं सीजन से शानदार प्रदर्शन रहा था, जिन्होंने पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था। इस, पंजाबी गेंदबाज ने इस लीग में अब तक खेले 104 मुकाबलों में 114 विकेट अपने नाम किए, साथ ही उनकी इकॉनोमी भी 8 से कम रही है। उन्हें ऑक्शन में तो निराश होना पड़ा था, लेकिन अब वो फिर से स्विंग का नजारा पेश करेंगे।
संदीप शर्मा को देखा गया रॉयल्स की जर्सी में
संदीप शर्मा के राजस्थान रॉयल्स की टीम में प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है इसकी पुष्टी फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से तो नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर शनिवार को संदीप शर्मा की कुछ तस्वीरें वायरल हुई, जिसमें वो राजस्थान रॉयल्स की प्रैक्टिस जर्सी में नजर आ रहे हैं, साथ ही वो रॉयल्स की बस में बैठने को जा रहे हैं। इसी तस्वीरों के आधार पर उन्हें रॉयल्स की टीम से जुड़ने की खबर मिली है। हालांकि संदीप शर्मा के रॉयल्स के साथ जुड़ने की खबर रॉयल्स के द्वारा पुष्टी होने के बाद ही पूर्ण रूप से सही साबित होगी।