Home क्रिकेट IPL 2023: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

IPL 2023: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

2599

IPL 2023: क्रिकेट जगत में मौजूदा दौर में एक से एक बड़े टी20 लीग खेले जा रहे हैं। इन तमाम टी20 लीग में दुनियाभर के क्रिकेटर्स खेला करते हैं। लेकिन जिस टूर्नामेंट में देश-विदेश के तमाम बड़े खिलाड़ी नजर आते हैं, वो हैं इंडियन प्रीमियर लीग। इस टूर्नामेंट का अपना ही एक खास वर्चस्व है, जिसमें बड़े से बड़े दिग्गज की मौजूदगी देखी जाती है। इसी मौजूदगी से इस टी20 लीग का रोमांच अपने आप ही बढ़ जाता है। जिस रोमांच को जीने और इसका अनुभव करने के लिए क्रिकेट फैंस का उत्साह एक अलग ही मुकाम पर पहुंच जाता है। इसी कारण आईपीएल का हर सीजन बहुत ही खास होता है।

इसी तरह से इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का रोमांच भी बहुत ही खास होने वाला है। आईपीएल के हर सीजन का इंतजार क्रिकेट प्रशंसक दिल थाम कर किया करते हैं। इसी तरह का इंतजार एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। आईपीएल के रोमांच में सारोबार होने के लिए फैंस तो कब से ही तैयारी करके बैठे हुए हैं, लेकिन अब बस इंतजार है तो इस 16वें सीजन के आगाज होने का। ऐसे में ये इंतजार पूरा करना क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं माना जा सकता है।

आईपीएल में सबे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

आईपीएल में फैंस के एंटरटेनमेंट का डॉज तैयार होने में अभी वक्त बचा हुआ है। माना जा रहा है कि आईपीएल के 2023 के सत्र के शुरू होने में अभी करीब-करीब 2 महीनों का वक्त बचा हुआ है। जिसे लेकर कहा जा रहा है कि मार्च के आखिर या अप्रेल के पहले हफ्ते में इसका आगाज हो जाएगा। ऐसे में अभी तो फैंस को इसका इंतजार करना होगा। इसके बीच हम आईपीएल की इस कड़ी में बहुत ही खास पेशकश प्रस्तुत कर रहे हैं। आज आप इस आर्टिकल में जानें इस टी20 लीग के 2008 से लेकर 2022 तक के सीजन तक ऐसे 10 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की है।

#10. दिनेश कार्तिक– 4262 रन

भारतीय क्रिकेट टीम में महेन्द्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज विकेटकीपर से भी पहले टीम इंडिया में एन्ट्री करने वाले दिनेश कार्तिक किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। दिनेश कार्तिक आईपीएल के मंच पर पहले ही सीजन से अपनी भूमिका निभा रहे हैं। इस टी20 लीग में कईं टीमों की जर्सी में नजर आने वाले कार्तिक फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा हैं। वो सबसे ज्यादा रन बनाने वालें बल्लेबाजों में टॉप-10 में मौजूद हैं, जिन्होंने 222 मैचों में 201 पारियां खेलते हुए 26.64 की औसत और 132 की स्ट्राइक रेट से 4262 रन बनाए हैं। वो एक भी शतक नहीं लगा सके, लेकिन 20 फिफ्टी उनके नाम हैं।

#9. महेन्द्र सिंह धोनी- 4878 रन

इंडियन प्रीमियग लीग के सबसे जबरदस्त कप्तान की बात हो तो महेन्द्र सिंह धोनी का नाम सबसे पहले आता है। भारतीय क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तान रहे एमएस धोनी की कप्तानी का जादू आईपीएल में भी दिखा है। चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार चैंपियन बनवा चुके महेन्द्र सिंह धोनी एक बेहतरीन फिनिशर भी रहे हैं। इस लीग में उन्होंने 228 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने काफी बार फिनिशिंग रोल अदा किया है। इसमें उन्होंने 200 पारियां खेली। इस दौरान उन्होंने 39.66 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट से 4878 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 24 अर्धशतक भी अपने नाम किए।

#8. रॉबिन उथप्पा- 4950 रन

आईपीएल में पहले ही सीजन से कुछ खिलाड़ियों का नाम शामिल रहा है, जिसमें एक नाम पूर्व सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का भी रहा है। भारत के इस पूर्व बल्लेबाज ने पिछले ही सीजन को खेलने के बाद आईपीएल से भी संन्यास का फैसला किया। उन्होंने इस दौरान कईं फ्रैंचाइजियों का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान वो काफी सफल भी रहे। उथप्पा पिछली बार चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। उन्होंने इस लीग में 201 मैचों की 194 पारियों में 4950 रन बनाए। उन्होंने 28 के करीब की औसत से 130 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से कोई शतक तो नहीं निकला लेकिन वो 27 फिफ्टी लगाने में कामयाब रहे।

#7. क्रिस गेल- 4965 रन

टी20 क्रिकेट की बात हो तो सबसे पहला नाम कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का निकलकर सामने आता है। वेस्टइंडीज के इस खतरनाक बल्लेबाज को टी20 क्रिकेट का यूनिवर्सल बॉस ऐसे ही नहीं कहा जाता है। इसके पीछे उनके इस फॉर्मेट में रिकॉर्ड्स हैं। उन्होंने इन रिकॉर्ड्स को आईपीएल में भी दिखाया। आईपीएल में उनका बल्ला अलग ही उफान पर रहा है। उन्होंने इस टी20 लीग से संन्यास तो ले लिया है, लेकिन उनके द्वारा खेले गए 142 मैच की 141 पारियों में रनों का अंबार है। उन्होंने इस दौरान 39.72 की औसत और 148 की स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाए। उन्होंने सबसे ज्यादा 6 शतक जड़े तो साथ ही 31 फिफ्टी भी अपने नाम की।

#6. एबी डीविलियर्स- 5162 रन

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स क्रिकेट फैंस के सबसे पसंदीदा बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं। उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर खूब पसंद किया जाता है, लेकिन आईपीएल के माध्यम से भारत में उन्हें जबरदस्त प्यार मिलता है। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर रहे एबी डीविलियर्स इस लीग के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने वैसे इस लीग से कुछ साल पहले ही संन्यास ले लिया, लेकिन उनकी मौजूदगी अब भी रनों में नजर आती है। वो यहां पर 183 मैचों की 170 पारियों में 40 के करीब की औसत और 150 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाने में सफल रहे। 3 सेंचुरी और 40 हाफ सेंचुरी भी जड़ी।

#5. सुरेश रैना- 5528 रन

इंडियन प्रीमियर लीग फैंस के जेहन में बसा हुआ है। जब इस लीग की बात होती है, तो मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना का जिक्र ना हो ऐसा संभव नहीं है। आईपीएल के पहले ही सीजन से ये खब्बू बल्लेबाज खूब खेल रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स और बीच में गुजरात लॉयंस का प्रतिनिधित्व करने वाले रैना के बल्ले से रन ही रन निकले हैं। लगभग हर सीजन में रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज के बल्ले से 205 मैचों की 200 पारियों में कुल 5528 रन निकले हैं। सुरेश रैना ने 32 के करीब के औसत और 136 के लगभग स्ट्राइक रेट से रन बनाए जिसमें उन्होंने 1 शतक के अलावा 39 पचासे ठोके।

SURESH RAINA
SURESH RAINA (Source_Cricfit)

#4. डेविड वार्नर- 5668 रन

इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का नाम किसी से छुपा नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए सालों से खेल रहे डेविड वार्नर का तूफान इंडियन प्रीमियर लीग में भी खूब देखने को मिला है। उन्होंने इस टी20 लीग में 2009 से कदम रखा है, जिसके बाद से वो लगातार बना रहे हैं। इस लीग के इतिहास में सबसे सफलतम विदेशी बल्लेबाज रहे डेविड वार्नर ने अब तक 155 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 155 पारियों में 41.99 की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से 5668 रन बनाए। उन्होंने अपने नाम 4 शतकों के साथ 53 अर्धशतक भी किए हैं।

#3. रोहित शर्मा- 5764 रन

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और आईपीएल के सबसे सफलतम कप्तान रोहित शर्मा का आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा इस लीग में पिछले काफी सालों से मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं, जिन्होंने अपने नेतृत्व में टीम को 5 खिताब दिलाएं हैं। पिछले कुछ सीजन में उनका बल्ला खामोश रहा है, लेकिन फिर भी वो तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। रोहित ने 221 मैचों की 216 पारियों में 5764 रन बनाए हैं। उन्होंने 30.66 की औसत और करीब 130 की स्ट्राइट रेट से रन बनाते हुए 1 शतक के साथ 40 फिफ्टी भी लगाने में कामयाब रहे।

ROHIT SHARMA
ROHIT SHARMA (Source_Scroll.in)

#2. शिखर धवन- 6086 रन

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन अब धीरे-धीरे टीम इंडिया से अपना स्थान खो रहे हैं। लेकिन आईपीएल की बात करें तो शिखर धवन का रंग और अंदाज कुछ नया नजर आता है। बाएं हाथ के इस स्टार बल्लेबाज को आईपीएल खूब रास आया है, जहां वो लगभग हर सीजन में रन बनाने में सफल रहे हैं। शिखर धवन की बात करें तो वो कई फ्रैंचाइजी के साथ जुड़ चुके हैं। जिसमें वो कुल 200 मैच खेले हैं, इसमें 199 पारियों में उन्होंने 35.18 की औसत और 2 शतक व 46 अर्शशतकों की मदद से 6086 रन बनाने में सफल रहे हैं।

#1. विराट कोहली- 6411 रन

आईपीएल के इतिहास में जब सबसे कामयाब बल्लेबाज की बात करें तो वो हैं टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली। इंटरनेशनल क्रिकेट की तरह ही विराट कोहली का बल्ला इस लीग में भी खूब बोला है। पहले ही सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहने वाले किंग कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने रनों का बड़ा अंबार लगाते हुए 2008 से 2022 तक के आईपीएल सीजन में 216 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 208 पारियों में 36.43 की शानदार औसत और 130 के करीब की स्ट्राइक रेट से 6411 रन बनाए हैं। उन्होंने इसमें 5 शतक और 42 फिफ्टी अपने नाम की है।

VIRAT KOHLI
VIRAT KOHLI(Source_DNA India)