मेन्यू

ब्रेकिंग न्यूज़
📢 UAE vs PAK Asia Cup 2025 WarmUp Match Live: यूएई करेगी उलटफेर या पाकिस्तान चढ़ाएगी धूल📢 एशिया कप में टीम इंडिया के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे ये 5 खिलाड़ी📢 एशिया कप से पहले ही राशिद खान हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर📢 संन्यास के बाद अब इस रोल में नजर आएंगे रवि अश्विन📢 ZIM VS SL FIRST ODI LIVE: ज़िम्बाब्वे करेगी अपसेट या श्रीलंका चटाएगी धूल, जानें एक क्लिक में फुल मैच डिटेल्स📢 AFG vs PAK Asia Cup 2025 Warm-up Match Live: अफ़ग़ानिस्तान रचेगी इतिहास, या पाकिस्तान करेगी सुपड़ा साफ?📢 FREE में कैसे देखे Duleep Trophy 2025 के मुकाबले? बिना ₹1 खर्च किए पाएं हर अपडेट📢 एशिया कप से पहले इस दिग्गज की हुई टीम इंडिया से छुट्टी, 15 साल लंबे करियर पर लगा पूर्ण विराम📢 UAE vs PAK Asia Cup 2025 WarmUp Match Live: यूएई करेगी उलटफेर या पाकिस्तान चढ़ाएगी धूल📢 एशिया कप में टीम इंडिया के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे ये 5 खिलाड़ी📢 एशिया कप से पहले ही राशिद खान हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर📢 संन्यास के बाद अब इस रोल में नजर आएंगे रवि अश्विन📢 ZIM VS SL FIRST ODI LIVE: ज़िम्बाब्वे करेगी अपसेट या श्रीलंका चटाएगी धूल, जानें एक क्लिक में फुल मैच डिटेल्स📢 AFG vs PAK Asia Cup 2025 Warm-up Match Live: अफ़ग़ानिस्तान रचेगी इतिहास, या पाकिस्तान करेगी सुपड़ा साफ?📢 FREE में कैसे देखे Duleep Trophy 2025 के मुकाबले? बिना ₹1 खर्च किए पाएं हर अपडेट📢 एशिया कप से पहले इस दिग्गज की हुई टीम इंडिया से छुट्टी, 15 साल लंबे करियर पर लगा पूर्ण विराम
इंडियन प्रीमियर लीग 2023

IPL 2023:आईपीएल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बढ़ गई टेंशन, ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

Kalp Kalal
Royal Challengers Bangalore

IPL 2023:  इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम बार फिर से अपना सपना पूरा करने उतरेगी। आईपीएल के 15 साल तक खिताबी सूखा झेल रही आरसीबी की टीम को फाइनल में जीत का इंतजार है। 15 सत्र हो चुके हैं, लेकिन उनकी झोली अभी खाली है। इस बार यानी 16वें सीजन में ये टीम अपनी खोली झोली को भरने के लिए बेकरार है। विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्टार्स से भरी इस टीम के फैंस को इस बार भी उम्मीद है, कि आरसीबी की टीम निराश नहीं करेगी।

आरसीबी को लग सकता है बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी विल जैक्स हुए चोटिल

आईपीएल का 16वां सत्र 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक बड़ा और करारा झटका लगा है। एक स्टार खिलाड़ी की चोट ने आरसीबी के खेमे को टेंशन में डाल दिया है। जिससे फैंस को भी झटका लग सकता है। टीम के 24 साल के युवा खिलाड़ी विल जैक्स चोटिल हो गए हैं। इसी सीजन पहली बार शामिल हुए इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज विल जैक्स का आईपीएल से पहले चोटिल होना, उनकी टीम के साथ ही फैंस को भी निराश कर रहा है।

WILL JACKS
WILL JACKS (Source_BBC News)

बांग्लादेश दौरे पर विल जैक्स चोट के चलते लौटे अपने वतन

इंग्लैंड के इस युवा खिलाड़ी को हाल ही में बांग्लादेश के दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के दौरान चोटिल होना पड़ा। इस वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने जोस बटलर की कप्तानी में बांग्लादेश को उनके घर में ही 2-1 से मात दी, लेकिन सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में फील्डींग के दौरान विल जैक्स चोटिल हो गए। जिसके बाद उन्हें ये दौरा बीच में ही छोड़कर अपने वतन लौटना पड़ा है। उन्हं जांघ में चोट आयी है, वैसे इस चोट को लेकर कोई अपडेट नहीं आयी है।

आरसीबी ने इस इंग्लिश स्टार को मिनी ऑक्शन में 3.2 करोड़ में खरीदा

इस इंग्लिश खिलाड़ी को आरसीबी ने मिनी ऑक्शन के दौरान 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। जिससे उन्हें एक विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज मिल गया। लेकिन अब उनके चोटिल होने के बाद आरसीबी का खेमा टेंशन में आ गया है। क्योंकि विल जैक्स अगर ये सीजन टीम से दूर रहते हैं, तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जैक्स की बात करें तो वो अब तक 109 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें वो करीब 30 की औसत और 157.94 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 2808 रन बना चुके हैं। उनके इस आंकड़ों के कारण ही फैंस उन्हें देखने के लिए काफी बेताब हैं।

इसे भी पढ़ें : ASIA CUP 2022: ESPN CRICINFO ने चुनी एशिया कप 2022 की बेस्ट प्लेइंग-11 , केवल ये 2 भारतीय खिलाड़ी बना सके जगह

Kalp Kalal
Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।