Home क्रिकेट IPL 2023: RR वर्सेज DC मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड, वेन्यू, टाइमिंग, पिच एंड...

IPL 2023: RR वर्सेज DC मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड, वेन्यू, टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट, प्रेडिक्टेड-11, स्क्वॉड, रिकॉर्ड्स और सबकुछ एक नजर में

154

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का पहला सप्ताह खत्म होने के बाद अब दूसरे वीकेंड आ गया है। इस मेगा टी20 लीग के दूसरे वीकेंड पर शनिवार को एक बार फिर से डबल हेडर मुकाबला देखने को मिलने वाला है। एक के बाद एक रोमांचक मैचों के बीच अब शनिवार को दोपहर में पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इस साल के सीजन में इन दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, जो अब यहां पर एक-दूसरे के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करने की इरादें से उतरेंगे।

IPL 2023
IPL 2023

राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच प्रीव्यू

आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मैच में जबरदस्त जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने उनके हल्ला बोल पर लगाम लगा दी थी, वहीं नए कप्तान डेविड वार्नर के साथ खेल रही दिल्ली कैपिटल्स की दम अब तक देखने को नहीं मिला है, जो पहले दोनों ही टीमों में बेदम दिखी है। इसके बाद अब दोनों ही टीमों की नजरें जीत से कम नहीं हैं। चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…

IPL 2023
IPL 2023

मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी(असम)

टाइमिंग- 8 अप्रैल 2023, शनिवार दोपहर 3.30 से

पिच रिपोर्ट- गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम की विकेट बैटिंग के लिए बहुत जबरदस्त है। यहां पिछले ही मैच में देखा गया था, जहां दोनों ही टीमों ने 190 के पार स्कोर बनाया था। अब इस पिच पर इस मैच में भी रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। जहां बाद में बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रह सकती है।

वेदर रिपोर्ट- असम की राजधानी गुवाहाटी में भी गर्मी दिख रही है, लेकिन शनिवार को यहां आसमान में बादल भी नजर आ रहे हैं। मौसम की बात करें तो5 अप्रैल को यहां पर अधिकतम 36 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं 22 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान रहेगा।

लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मैच26
राजस्थान रॉयल्स जीता13
दिल्ली कैपिटल्स जीता13
टाई या बेनजीता0

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच1
पहली पारी में जीत1
दूसरी पारी में जीत0
टाई या बेनजीता0
उच्चतम स्कोर197/4 (PBKS VS RR, 2023)
न्यूनतम स्कोर192/7 (RR  VS PBKS, 2023)

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11

राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, यशस्वी जायवाल, देवदत्त पडीकल्ल, संजू सैमसन(कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, आर अश्विन, युजवेन्द्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ

दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर(कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, राइली रोसो, सरफराज खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्खिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार, चेतन साकरिया

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

राजस्थान रॉयल्ससंजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल,  जो रूट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, ओबेड मैकॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन , युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम जाम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए

दिल्ली कैपिटल्सडेविड वार्नर (कप्तान), अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, राइली रोसो, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, ललित यादव, एनरिच नोर्खिया, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार,कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल