Home क्रिकेट IPL 2023: LSG वर्सेज SRH मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड, वेन्यू, टाइमिंग, पिच एंड...

IPL 2023: LSG वर्सेज SRH मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड, वेन्यू, टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट, प्रेडिक्टेड-11, स्क्वॉड, रिकॉर्ड्स और सबकुछ एक नजर में

514

IPL 2023:  इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन(IPL-16) का रोचक सफर जारी है। इस एडिशन में एक से एक जबरदस्त और रोमांच से भरपूर मैच देखने को मिल रहे हैं। मैचों के इस सफर के बीच अब फैंस के सामने एक और मजेदार मैच आने जा रहा है। शुक्रवार को इस सीजन का 10वां मैच होने जा रहा है, जहां पर लखनऊ सुपरजॉयंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद(LSG VS SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच में दोनों ही टीमें पिछले मैच के हारने के बाद जीत की तलाश में होंगी, ऐसे में यहां काफी रोमांच दिखने वाला है।

IPL 2023
IPL 2023 LSG VS SRH(Source_KhelNow)

लखनऊ सुपरजॉयंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच प्रीव्यू

इस एडिशन की दो सबसे फेवरेट टीमों में से शुमार लखनऊ सुपरजॉयंट्स (LSG VS SRH)अपने तीसरे मैच के लिए तैयार हैं, जिन्होंने शुरुआत तो जीत के साथ की थी, लेकिन पिछले मैच में उन्हें धोनी के धुरंधरों ने परास्त किया था, वहीं दूसरी ओर ऑरेंज आर्मी को अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने करारी शिकस्त दी थी, अब वो यहां पर एक जी का खाता खोलने उतरेंगे। ऐसे में यहां इस मैच में फैंस का एंटरटेनमेंट होने वाला है।चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…

IPL 2023
IPL 2023 LSG VS SRH

मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम, लखनऊ(उत्तरप्रदेश)

टाइमिंग- 7 अप्रैल 2023, शुक्रवार शाम 7.30 से

पिच रिपोर्ट- भारत के सबसे नवनिर्मित स्टेडियम में से एक लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में होने वाले इस मैच में पिच खास भूमिका निभा सकती है। यहां पर बाकी पिच की तरह किसी लक्ष्य को हासिल करना इतना आसान नहीं होगा। साथ ही इस मैदान की बाउन्ड्री भी बड़ी है। जहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। ऐसे में इस मैच में फैंस को मजा आने वाला है।

वेदर रिपोर्ट- उत्तर भारत में भी अब गर्मी अपना जोर पकड़ रही है। जहां लखनऊ में भी गर्मी का असर बढ़ने लगा है। इसी बीच 7 अप्रेल को लखनऊ में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है, जहां बारिश की कोई आशंका नहीं है। लखनऊ में शुक्रवार को की वेदर रिपोर्ट पर नजर डाले तो अधिकतम 36 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं 19 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान रहेगा।

ये भी पढ़े- IPL 2023: KKR  वर्सेज RCB मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड, वेन्यू, टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट, प्रेडिक्टेड-11, स्क्वॉड, रिकॉर्ड्स और सबकुछ एक नजर में

लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मैच1
लखनऊ सुपरजॉयंट्स जीता1
सनराइजर्स हैदराबाद जीता0
टाई या बेनजीता0

एकाना क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच1
पहली पारी में जीत1
दूसरी पारी में जीत0
टाई या बेनजीता0
उच्चतम स्कोर196/6 (LSG VS DC, 2023)
न्यूनतम स्कोर143/9 (DC  VS LSG, 2023)

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11

लखनऊ सुपरजॉयंट्स- केएल राहुल(कप्तान) काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, मार्क वुड, आवेश खान, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई

सनराइजर्स हैदराबाद- मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, एडेन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

लखनऊ सुपरजॉयंट्स- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युद्धवीर चरक, नवीन उल हक

सनराइजर्स हैदराबाद- एडेन मार्करम(कप्तान), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिच क्लासेन, उपेन्द्र यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह, समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, आदिल रशीद, मयंक मारकंडे, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, फजहलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी