IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में हर एक मैच प्लेऑफ की रेस के लिए अहम बन चुका है, इसी बीच मंगलवार को लखनऊ सुपरजॉयंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया। इस मैच में दोनों ही टीमें करो या मरो की स्थिति के साथ उतरी थी, जहां लखनऊ ने अपने घर में मुंबई इंडियंस को रोमांचक मैच में 5 रनों से हराने के साथ ही प्लेऑफ के लिए अपने मजबूत कदम आगे बढ़ा दिए हैं, तो वहीं मुंबई इंडियंस की राह अब थोड़ी मुश्किल बना दी है।
लखनऊ के खिलाफ हार ने मुंबई इंडियंस को उलझाया
लखनऊ के श्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एक जबरदस्त रोमांच की उम्मीद थी, मैच भी वैसा ही हुआ जहां फैंस को आखिरी गेंद पर सांसे रोक देने वाला मैच देखने को मिला, जहां आखिर में जीत की दावेदार दिख रही रोहित शर्मा एंड कंपनी को लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने 5 रन से मात देने के साथ ही मुंबई इंडियंस के लिए आगे की डगर को थोड़ा सा उलझा दिया है।
लखनऊ सुपरजॉयंट्स से मिली हार कप्तान रोहित शर्मा निराश
मुंबई इंडियंस इस मैच में अंतिम समय तक आगे मानी जा रही थी, जहां आखिरी ओवर में जरूरी 11 रन नहीं बन सके और मैच में उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा। इस तरह से मैच गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही निराश दिखे, जहां उन्होंने इस मैच में हार के लिए गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया है, रोहित ने अंतिम 3 ओवर में बहुत ही ज्यादा रन लुटाने को हार की वजह माना है।
गेंदबाजों को माना हार का जिम्मेदार, कहा अंतिम 3 ओवर में लुटाएं रन
मैच प्रेजेंटेशन में हिटमैन ने कहा कि, “ हम अच्छा खेले ही नहीं। कुछ पल आये थे जिन्हें भुनाना चाहिये था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दुर्भाग्यपूर्ण रहा लेकिन हमें मनोबल ऊंचा रखना होगा।’’
इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम लखनऊ के 177 रन के जवाब में लक्ष्य का पीछा कर रही थी, जहां कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 10 ओवर से भी पहले ही 90 रनों की ठोस और जीत वाली शुरुआत की थी, लेकिन बाद में बल्लेबाजी डगमगा गई और टीम मंजिल से 5 रन दूर रह गई। पिच को लेकर मुंबई पलटन के कप्तान ने कहा कि, “हमने पिच का अच्छा आकलन किया था। यह पहले की तरह नहीं थी और बल्लेबाजी के लिये अच्छी थी। हमने दूसरे हाफ में लय खो दी। गेंदबाजी में भी आखिरी तीन ओवर में काफी रन दे डाले।“
इसके बाद उन्होंने 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के इस बार प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना पर सवाल को लेकर कहा कि, “मुझे नहीं पता कि आंकड़े क्या कहते हैं। हमें अगला मैच हर हालत में जीतना है।’’