Home क्रिकेट IPL 2023:आईपीएल के इतिहास का ऐतिहासिक दिन, 15 साल 13 दिन में...

IPL 2023:आईपीएल के इतिहास का ऐतिहासिक दिन, 15 साल 13 दिन में छुआ मील का पत्थर

190

IPL 2023:  क्रिकेट जगत की सबसे हॉट फेवरेट टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का आज बहुत ही खास दिन है। इस मेगा टी20 लीग के इतिहास में 30 अप्रैल 2023 का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जा चुका है, जब आज इस लीग ने अपने पूरे इतिहास का 1000 वें मैच का सपना पूरा किया। रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जा रहा है। जो इस लीग के सफर का 1 हजारवां मैच हुआ।

IPL 2023
IPL 2023

आईपीएल ने अपने इतिहास के पूरे किए 1 हजार मैच

इन दिनों आईपीएल का 16वां सीजन अपने पूरे शबाब पर है। जिसके एक के बाद एक रोचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी बीच सुपर संडे को डबल हेडर मैच खेले जा रहे हैं, जहां दिन में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मैच इस लीग के इतिहास का 999 मैच था, और शाम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की सरजमीं इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई जब इस लीग ने 3 अंकों में अपने मैचों के सफर को पा लिया।

ये भी पढ़े-  IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स की टीम कहां पर कर रही है चूक? कोच रिकी पोंटिंग ने बतायी वजह

18 अप्रैल 2008 को शुरू हुआ था आईपीएल

इंडियन प्रीमियर लीग का अस्तित्व साल 2008 में पहली बार आया। जब 2007 के इंडियन क्रिकेट लीग के प्लान के बाद एक क्रांतिकारी कदम उठाया गया और 18 अप्रैल 2008 को बीसीसीआई ने इस ब्रांड टी20 लीग को क्रिकेट के गलियारों में पेश कर दिया। इसके बाद तो साल दर साल इस लीग का वर्चस्व लगातार बढ़ता रहा और आज ये लीग 15 साल के इतिहास में दुनिया की सबसे लोकप्रिय और जानी-मानी क्रिकेट लीग बन चुकी है।

15 साल 13 दिन के सफर में पूरे किए 1 हजार मैच

आईपीएल के आने के बाद तो टी20 क्रिकेट फॉर्मेट का अंदाज हर साल बदलता रहा है, जिसने कई मुकाम हासिल किए। इस लीग को अपने 1 हजार मैच पूरे करने में 15 साल 13 दिन का समय लगा और आखिर कार आज का यानी 30 अप्रैल 2023 का दिन इस लीग के दृष्टिकोण से यादगार बन गया है, क्योंकि इसने अपने एक खास मील के पत्थर को छू लिया है।