IPL 2023: विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े और ब्रांड टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का क्रेज अलग ही नजर आता है। इस टी20 लीग में एक से एक रिकॉर्ड्स देखने को मिलते हैं। पिछले 15 साल से यहां पर खिलाड़ियों का रहा है, जिसमें रिकॉर्ड्स की लंबी फेहरिस्त हैं। हमने यहां पर अक्सर ही बैट्समैन और बॉलर्स के कीर्तिमान के बारे में खूब जाना। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के रिकॉर्ड्स के बीच एक अहम विभाग के खिलाड़ी की चर्चा भी जरूरी बन जाती है, वो है विकेटकीपर…
3 विकेटकीपर जिनके नाम हैं सबसे ज्यादा शिकार
किसी भी मैच में किसी भी टीम के लिए विकेट के पीछे की जिम्मेदारी निभाने वाले खिलाड़ी का रोल भी किसी से कम नहीं माना जाता है। इस मेगा टी20 लीग में कईं बेहतरीन विकेटकीपर्स नजर आएं हैं, जिन्होंने कईं रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं। इन दिनों हर किसी क्रिकेट फैंस की नजरें अर्जुन की चिड़ियां की आंख की तरह सिर्फ और सिर्फ 31 मार्च पर टिकी हैं। इन सबके बीच चलिए आज हम इस आर्टिकल में विकेटकीपर के रिकॉर्ड्स के बारे में जान लेते हैं। तो देखते हैं वो 3 विकेटकीपर जिन्होंने विकेट के पीछे किए हैं सबसे ज्यादा शिकार
#3. रिद्धीमान साहा- 95 शिकार
भारतीय क्रिकेट टीम में महेन्द्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद लंबे समय तक विकेट के पीछे जिम्मेदारी निभाने वाले रिद्धीमाना साहा आईपीएल में भी सालों से खेल रहे हैं। इस लीग में सबसे बेहतरीन विकेटकीपर के रूप में शामिल रहे साहा ने कईं टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। फिलहाल गुजरात टाइटंस का हिस्सा रिद्धीमान साहा इस लीग में तीसरे सबसे ज्यादा सफल विकेटकीपर रहे हैं। साहा ने 144 मैचों में 123 पारियों में विकेट के पीछे कुल 95 शिकार किए हैं, जिसमें 73 कैच और 22 स्टंपिंग शामिल हैं।
#2. दिनेश कार्तिक- 159 शिकार
भारतीय क्रिकेट टीम में दिनेश कार्तिक का करियर भले ही इतना बड़ा नहीं रहा है, लेकिन आईपीएल के मंच पर उनका अनुभव बहुत ही लंबा-चौड़ा रहा है। इस लीग के पहले ही संस्करण से खेल रहे दिनेश कार्तिक ने करीब आधे दर्जन टीमों की जर्सी पहनी हैं, लेकिन विकेट के पीछे इनका कमाल खूब देखा गया है। आईपीएल में आरसीबी की टीम से खेल रहे दिनेश कार्तिक दूसरे सबसे सफल विकेटकीपर रहे हैं। उन्होंने अब तक 229 मैच खेले हैं, जिसमें 212 पारियों में 159 शिकार कर चुके हैं। इस दौरान 125 कैच और 34 स्टंप किए हैं।
#1. महेन्द्र सिंह धोनी- 170 शिकार
विकेट के पीछे क्रिकेट इतिहास में महेन्द्र सिंह धोनी का नाम खास तौर पर लिया जाता है। बतौर कप्तान ही नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने बतौर विकेटकीपर भी कामयाबी के जबरदस्त झंड़े गाड़े हैं। एमएस धोनी आईपीएल के सबसे चुस्त विकेटकीपर रहे हैं, जिनके आगे बिजली की तेजी भी कम लगने लगती है। अपनी इसी चुस्ती और फुर्ती के दम पर वो इस लीग के सबसे सफल विकेटकीपर रहे हैं। इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने इस टी20 लीग में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार किए हैं। उन्होंने 229 मैचों की 227 पारियों में वो 131 कैच और 39 स्टंप के मिलाकर कुल 170 डिसमिसल कर चुके हैं।