TATA IPL 2022:-   आई पी एल के 15 साल के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ, जब एक ही टीम के खिलाड़ी ने जिता आॅरेंज और पर्पल कैप ।

आई पी एल(2022) का फाइनल मुकाबला राजस्थान राॅयल्स और गुजरात टाइटंस के बिच अहमादाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया । गुजरात टाइटंस अपना पहला आई पी एल का सीजन खेल रही थी और अपने पहले ही सीजन में टीम ने कमाल का खेल दीखाते हुए ट्राॅफी भी जित लिया । हर तरफ टीम और कप्तान हार्दिक पांड्या की तारीफ हो रही है ।


आई पी एल ट्राॅफी तो गुजरात टाइटंस ने जिता मगर और सारे प्रइज पे राजस्थान राॅयल्स का का दब दबा रहा । आॅरेंज और पर्पल कैप दोनो पर ही राजस्थान राॅयल्स के खिलाड़ीयों का कब्जा रहा । तो आइये जानते हैं आई पी एल के 15 साल के इतिहास में कब-कब ऐसा हुआ, जब एक ही टीम के खिलाड़ी ने जिता आॅरेंज और पर्पल कैप ।


राजस्थान के खिलाड़ी जोस बटलर का हुआ आॅरेंज कैप पर कब्जा
राजस्थान राॅयल्स के खिलाड़ीयों ने पर्पल और आॅरेंज कैप अपने नाम किया, उसमें जोस बटलर ने आॅरेंज कैप पर कब्जा किया । जोस बटलर ने 17 पारीयों में कुल 863 रन बनाए, जिसके साथ ही वे इस सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे । किसी एक आई पी एल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बटलर दूसरे स्थान पर रहे ।


आई पी एल -2022 के टाॅप 5 बल्लेबाज:-

जोस बटलर(17 पारीयाॅ) :- 863 रन
के एल राहुल(15 पारीयाॅ) :- 616 रन
क्विंटन डी काॅक(15 पारीयाॅ) :- 508 रन
हार्दिक पांड्या (15 पारीयाॅ) :- 487 रन
शुभमन गिल(16 पारीयाॅ) :- 483 रन

राजस्थान के ही खिलाड़ी युजवेंद्र चहल का हुआ पर्पल कैप पर कब्जा
राजस्थान राॅयल्स के ही स्पिनर युजवेंद्र चहल इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमाया । इन्होने 17 मैचों में 27 बैट्समैन को आउट किया । उन्होने फाईनल मुकाबले में अपने अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या को आउक कर यह उप्लब्धी हासिल कि ।


आई पी एल -2022 के टाॅप 5 बल्लेबाज:-

युजवेंद्र चहल (17 मैच) :- 27 विकेट
वानिंदु हसरंगा (16 मैच):- 27 विकेट
कागीसो रबाडा (13 मैच):- 27 विकेट
उमरान मलिक (14 मैच):- 27 विकेट
कुलदीप यादव (14 मैच):- 27 विकेट

आई पी एल इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ जिसमें एक ही टीम से पर्पल और आॅरेंज कैप विजेता हुए:-



माइकल हसी और ड्वेन ब्रावेा (चेन्नई सुपर किंग्स, 2013)
डेविड वाॅर्नर और भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद, 2017)
जेस बटलर और युजवेंद्र चहल (राजस्थान राॅयल्स, 2022)

ब्रेकिंग

Breaking News Today

Arvind Kumar के अन्य लेख

विश्व क्रिकेट के ऐसे पाॅच गेंदबाज जो वनडे विश्व कप में मैच कि आखरी गेंद डाली ।

आई सी सी वनडे विश्व कप का आयोजन हर चार साल पर करवाती है जबकी टी 20 और टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन हर दो साल पर करवाती है ।...

6 गेंद में 6 छक्के लगाने वाले ये हैं विश्व के सात बल्लेबाज, लिस्ट में दो भारतीय दिग्गज भी हैं शामिल ।

क्रिकेट के हर फाॅर्मेट को दर्शक खुब इंज्वाय करते हैं । मगर जिस फाॅर्मेट में बल्लेबाज ज्यादा छक्का और चैका लगता हैं उस फा...

अंर्तराष्ट्रिय क्रिकेट में एसे 3 खिलाड़ी जो एक वनडे मुकाबले में शतक लगाने के साथ-साथ बाॅलिंग करते हुए 5 विकेट भी लिए ।

अंर्तराष्ट्रिय क्रिकेट में वनडे क्रिकेट का एक अलग ही अपना स्थान है । करोड़ो फैन्स इस फाॅर्मेट को बहुत पसंद करते हैं । इसक...